Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: हर की पौड़ी पर गंगा में मेडल बहाने पहुंचे पहलवान, आंसुओं में डूबी साक्षी मलिक और विनेश फोगाट

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे है. मंगलवार को पहलवानों ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट कर कहा था कि 28 मई यानी रविवार को जिस तरह उनके साथ सलूक हुआ उसके बाद वो अपने मेडल गंगा में बहा देगे. शाम को पहलवान हरिद्वार भी पहुंच गए है. फिलहाल उनको मेडल फेंकने के फैसले पर विचार करने के लिए कहा जा रहा है.

श्री गंगा सभा कर रही है विरोध

यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में पहलवान गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ियों का श्री गंगा सभा कर रही है विरोध. श्री गंगा सभा का कहना है कि आखिर वो गंगा में ही क्यों बहाना चाहते है मेडल. गंगा सभा ने कहा वो हर की पौड़ी में मेडल प्रवाहित करने नहीं दिया जाएगा.


राकेश टिकैत ने की पहलवानों से अपील

किसान नेता राकेश टिकैत ने खिलाड़ियों से मेडल गंगा में नहीं बहाने की अपील की है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, “यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ. आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें.

गलत कदम मत उठाओ- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक और ट्वीट कर खिलाड़ियों से गलत कदम नहीं उठाने के लिए कहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि, “भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के प्रधान,चौधरी नरेश टिकैत जी व अन्य खापों के प्रधान पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार जल्दी पहुंच रहे हैं आप सभी पहलवानों से अनुरोध है कि गलत कदम मत उठाओ.”

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का गंगा में अपने ओलंपिक मेडल बहाने का एलान, इंडिया गेट…

Latest news

Related news