Saturday, March 15, 2025

Wrestlers Protest: विरोध प्रदर्शन के बीच खिलाड़ियों ने किया व्यायाम, जंतर-मंतर पर रविवार से बैठे हैं खिलाड़ी

रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर बैठे पहलवान बुधवार सुबह व्यायाम करते नजर आए.

क्यों धरने पर बैठे हैं खिलाड़ी

पहलवानों ने जिसमें भारतीय कुश्ती की शीर्ष महिला पहलवान भी शामिल है भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मौर्चा खौला है. खिलाड़ियों की मांग है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस को बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. लेकिन शिकायत करने के बाद जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है जहां शुक्रवार को उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है. खिलाड़ियों का कहना है कि जबतक बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती वो धरना जारी रखेंगे.

खिलाड़ियों को मिल रहा है राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का समर्थन

मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई राजनेता खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे. बुधवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जो आजकल काफी चर्चा में है उनके जंतर मंतर पहुंचने की उम्मीद है. मंगलवार को मलिक ने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा था कि “बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं. मैं खुद उन बच्चियों से मिलने जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा कि कितनी मेहनत करके बच्चियां देश के लिए गोल्ड मेडल लाती हैं.’
उन्होंने ये भी कहा था कि, “अगर वह बच्चियां इतनी गंभीर आरोप लगा रही हैं तो यह वह बेहद मजबूरी में कह रहीं हैं. बच्चियां पिछले 3 महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं. लेकिन अब तक इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. साथ ही अभी तक सरकार ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नहीं हटाया है.”

ये भी पढ़ें- Prakash Singh Badal: फख्र-ए-कौम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ जाएंगे मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news