Friday, November 8, 2024

Wrestlers Protest: बृज भूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, POCSO मामले में सबूतों के अभाव में मिली क्लीन चिट

कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने चार्जशीट दायर कर दी है.

दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने बताया कि, “हमने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धारा 354, 354-A एवं D के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की है और विनोद तोमर के ख़िलाफ़ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है. हमने POCSO में शिकायतकर्ता और कथित आरोपी के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है.” कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 4 जुलाई तय की गई है.

यौन उत्पीड़न के आरोपों में चार्जशीट दायर

अदालती कार्रवाई के बाद विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में आईपीसी की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत चार्जशीट दायर की गई है.

POCSO मामले में सबूतों के अभाव में बृज भूषण को क्लीन चिट

वहीं नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने की चर्चाओं के बीच गुरु वार को दिल्ली पुलिस ने POCSO मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है. विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि, हमने POCSO मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई है.


आपको बता दें कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है. इसका मतलब ये है कि नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस नहीं ली थी. पुलिस ने सबूतों के अभाव में बृज भूषण को क्लीन चिट दी है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: पहले भी कई बार हुई है सीएम की सुरक्षा में चूक, नीतीश कुमार पर थप्पड़, चप्पल और पत्थर से हुआ है हमला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news