Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: देर रात झड़प के बाद बोले पहलवान, “गर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे”

बीती देर रात जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प के बाद माहौल गरमा गया है. सुबह दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है.

लौटा देंगे मेडल-बजरंग पुनिया

रात हुए संघर्ष में कुछ प्रदर्शनकारी पहलवानों को चोटें भी आई हैं. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में में काफी गुस्सा है. सुबह पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “गर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे. इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी.”

पहलवानों से मिली स्वति मालीवाल, कहा- महिला पहलवानों के आरोप गंभीर

गुरुवार सुबह दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल एक बार फिर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पहुंचीं. मालीवाल ने पहलवानों से बात की और उनकी शिकायत दर्ज की. मालिवाल ने कहा, पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने उन्हें बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. मालीवाल ने पहलवानों की सुरक्षा के लिए चिंता जताई और पूछा कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण की सुरक्षा क्यों कर रही है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.

रात को पुलिस ने मलीवाल को पहलवानों से मिलने नहीं दिया था

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने नहीं दिया. जंतर मंतर पर हाथापाई के बाद जब मालीवाल रात जंतर-मंतर पहुंचीं थी. उनको आरोप है कि तब दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल पर जाने नहीं दिया था.

हालांकि, नई दिल्ली पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक अधिकारी ने बैरीकेड पर रोक दिया लेकिन फिर तुरंत अनुमति दे दी. उन्होंने कहा कि, जंतर मंतर में व्यक्तिगत प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद, 8 ज़िलों में कर्फ्यू, बॉक्सर मेरी कॉम ने की मणिपुर के लोगों से शांति की अपील

Latest news

Related news