Friday, September 20, 2024

UttarakhandTunnelCollapse साइट से आई खुशखबरी,सुबह 8 बजे तक बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर

सिलक्यारा,उत्तरकाशी: सिलक्यारा UttarakhandTunnelCollapse ग्राउंड से एक बेहद खुशी की खबर आई है. पिछले 11 दिन से UttarakhandTunnelCollapse में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बनाये जा रहे रास्ते का काम लगभग पूरा हो गया है. UttarakhandTunnelCollapse बचाव दल के मुताबिक टनल मे पहुंचने के लिए जिस मशीन का सहारा लिया जा रहा था, रात में उसके बीच में कोई लोहा या स्टील का मलबा आ जाने के कारण कुछ समय के लिए  रेस्क्यू वर्क को रोका गया है फिर NDRF की टीम  गैस कटर मशीन के साथ टनल में घुसी है.  मलबे में फंसे लोहे को काट कर हटाने का काम किया जा रहा है

UttarakhandTunnelCollapse NDRF टीम खदान में घुसी

बचाव राहत दल के साथ NDRF की टीम खदान के अंदर घुसकर मजदूरों को  बाहर निकालने के लिए तैयार है. NDRF की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर्स के साथ अंदर घुस गई है. NDRF की टीम अपने साथ खास स्ट्रेचर्स लेकर गई है ताकि अगर जरुरत पड़ा जाये तो मजदूरों को उसपर लिटा कर बाहर लाया जा सके. जानकारों के मुताबिक पिछले 11 दिन से एक सुरंग के अंदर फंसे होने के काऱण संभव है कि कुछ मजूदरों की शारीरिक हालत पैदल चल कर बाहर आने की ना हो. इसलिए स्ट्रेचर्स ले जाये गये हैं. राहत बचाव दल के सदस्य हरपाल सिंह के मुताबिक सुबह 8 बजे तक सारे मजदूर सकुशल बाहर आ सकते हैं.

 खदान के बाहर 41 बेड का  बनाया गया अस्पताल

उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों के बाहर निकलने के बाद किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए खदान के बाहर 41 वाला टेंपररी अस्पताल बनाया गया हैं, साथ ही ड़ॉक्टरों की पूरी टीम मौके पर मौजूद है, जो सभी मजदूरों के बाहर आने के साथ उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करेंगे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी लेंगे घटनास्थल का जायजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से दिन में ही उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गये हैं. आज रात सीएम धामी राहत कार्यो को जायजा भी लेंगे. प्रधानमंत्री कर्यालय भी लगातार सीएम धामी के साथ राहत कार्यों का जायजा ले रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहाकार भाष्कर खुल्बे राहत कार्यों को लेकर लगातार मीडिया को अपडेट दे रहे हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news