देश की नई संसद को राष्ट्र के समर्पित करने के लिए भव्य पूजा पाठ का कार्यक्रम #संसद भवन के अंदर चल रहा है. भवन के अंदर हवन फिर सर्वधर्म प्रार्थन सभा कराई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी उन श्रमिकों से मिल रहे हैं जिन्होंने लोक तंत्र के इस मंदिर के निर्माण में अपने दिन रात लगाये हैं.
#WATCH | PM Modi, Lok Sabha Speaker Om Birla, Union ministers and CMs of different States attend a multi-faith prayer meeting underway at the new Parliament building pic.twitter.com/uitIOw63ri
— ANI (@ANI) May 28, 2023
महिला पहलवान संसद भवन के लिए रवाना
वहीं संसद बन के बाहर देश के ओलंपियन बेटियां अपने लिए न्याय की मांग कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन को संसद बन के भव्य कार्यक्रम से दूर रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंजताम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. अपने विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर से महिला पहलवान खिलाड़ी संसद भवन की ओर निकल चुके हैं.
#WATCH | Delhi: Protesting wrestlers at Jantar Mantar.
The protesting wrestlers are said to organise "Mahila Samman Mahapanchayat" today ahead of the wrestlers' march to the new parliament house. pic.twitter.com/AJfogjhTgM
— ANI (@ANI) May 28, 2023
विरोध प्रदर्शन के लिए महिला पंचायत करेंगी पहलवान खिलाड़ी
आज ये ओलंपियन महिला पहलवान (Women Wrestler) खिलाड़ी संसद भवन के बाहर महिला पंचायत करके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करायेंगी. रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Fogat) ने लोगों से अपील की है कि उनकी न्याय की लड़ाई में लोग बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंच कर उनका समर्थन करें
सारे देश से बहुत ज़रूरी अपील
पूरी वीडियो ज़रूर सुने.. बहुत अर्जेंट है 🙏 pic.twitter.com/QM8DJ4iGHM
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 27, 2023
संसद भवन के उद्घाटन के लिए सरकार की तरफ से भव्य आयोजन किया गया है. लेकिन विपक्षी दलों मे से किसी पार्टी के लोग संसद भवन नहीं पहुंचे हैं. देस की करीब 25 पार्टियां पीएम मोदी द्वारा भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही है. विपक्षी दलो का कहना है कि ये उद्घाटन पीएम मोदी की जगह राष्ट्रपति को करना चाहिये था.
ये भी पढ़े :-