Monday, December 23, 2024

#संसद भवन के अंदर पूजा पाठ #संसद के बाहर विरोध के लिए जंतर मंतर से महिला पहलवान रवाना

देश की नई संसद को राष्ट्र के समर्पित करने के लिए भव्य पूजा पाठ का कार्यक्रम #संसद भवन के अंदर चल रहा है. भवन के अंदर हवन फिर सर्वधर्म प्रार्थन सभा कराई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी उन श्रमिकों से मिल रहे हैं जिन्होंने लोक तंत्र के इस मंदिर के निर्माण में अपने दिन रात लगाये हैं.

महिला पहलवान संसद भवन के लिए रवाना

वहीं संसद बन के बाहर देश के ओलंपियन बेटियां अपने लिए न्याय की मांग कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन को संसद बन के भव्य कार्यक्रम से दूर रखने के लिए  कड़े सुरक्षा इंजताम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. अपने विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर से महिला पहलवान खिलाड़ी संसद भवन की ओर निकल चुके हैं.

विरोध प्रदर्शन के लिए महिला पंचायत करेंगी पहलवान खिलाड़ी

आज ये ओलंपियन महिला पहलवान (Women Wrestler) खिलाड़ी संसद भवन के बाहर महिला पंचायत करके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करायेंगी. रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Fogat) ने लोगों से अपील की है कि उनकी न्याय की लड़ाई में लोग बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंच कर उनका समर्थन करें

 

संसद भवन के उद्घाटन के लिए सरकार की तरफ से भव्य आयोजन किया गया है. लेकिन विपक्षी दलों मे से किसी पार्टी के लोग संसद भवन नहीं पहुंचे हैं. देस की करीब 25 पार्टियां पीएम मोदी द्वारा भवन के उद्घाटन का  विरोध कर रही है.  विपक्षी दलो का कहना है कि   ये उद्घाटन पीएम मोदी की जगह राष्ट्रपति को करना चाहिये था.

ये भी पढ़े :-

MyParliamentMyProud नई संसद भवन में उदघाटन कार्यक्रम शुरु, पीएम मोदी ने पूजा शुरु…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news