Saturday, July 5, 2025

MCD चुनाव में महिलाओं का बोलबाला,तीनों प्रमुख पार्टियों ने 50% से ज्यादा सीटें महिलाओं को दिये

- Advertisement -

दिल्ली

दिल्ली नगरपालिका चुनाव यानी MCD चुनाव की उल्टी गिनती जारी है.4 दिसंबर को 250 नगरपालिका सीटों के लिए मतदान होगा.इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ़ से 250 में से 140 वार्ड में महिला उम्मीदवार हैं. BJP ने 250 वार्ड में 137 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. कांग्रेस ने 247 वार्ड में से 134 पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. इस तरह सबसे ज्यादा महिलाओं को जगह आम आदमी पार्टी ने दिये हैं.

नियम के मुताबिक कुल 250 वार्ड में से 50 फ़ीसदी यानी 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं

दिल्ली नगर निगम में इस बार कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 709 महिलाएं हैं और 640 पुरुष हैं.

अब तक आचार संहिता से जुड़ी 176 शिकायतें चुनाव आयोग को मिली

दिल्ली चुनाव आयोग को अबतक चुनाव आचार संहिता से जुड़ी 176 शिकायतें मिली हैं. जिनमें से अबतक 128 का निबटारा किया जा चुका है, जबकि अबतक चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 10,04,150 होर्डिंग व बैनर-पोस्टर हटाए गए हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news