Thursday, January 29, 2026

Wolf terror in Bahraich: दो दर्जन गांवों में भेड़िए का खौफ, 7 की ली जान, मंत्री बोले घर के बाहर न सोए, बच्चों का रखे ख्याल

Wolf terror in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से ज़्यादा गांवों में शाम ढलने के बाद का नज़ारा किसी हॉरर/थ्रिलर फिल्म के जैसा लगता है. पुरुष लोहे की छड़ें, डंडे और मशालें लेकर पहरा देते हैं और ‘जागते रहो’ का नारा लगाते हैं, जबकि महिलाएं अपने बच्चों को अपनी साड़ियों से बांधकर सोती हैं.

Wolf terror in Bahraich: 40 दिन में भेड़िए ने ली 7 लोगों की जान

घाघरा नदी के तराई क्षेत्र में बसे करीब 30 गांवों के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए पिछले डेढ़ महीने से रातों की नींद हराम कर रहे हैं. दिन में भी बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है, जिससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है.
इस रोकटोक के पीछे भेड़िए का आतंक है, जिसने मार्च 2024 से अब तक 1 से 8 वर्ष की आयु के नौ बच्चों को मार डाला है. नौ हत्याओं में से सात पिछले 40 दिनों यानी 17 जुलाई से 26 अगस्त के बीच हुई हैं. बहराइच के महसी तहसील के अंतर्गत आने वाले हरदी और खैरीघाट थाना क्षेत्रों में भेड़ियों ने 50 अन्य लोगों पर हमला करके उन्हें घायल भी किया है.

घर से बाहर न सोए, बच्चों का रखे ख्याल- वन मंत्री अरुण सक्सेना

बहराइच में भेड़ियों के आतंक पर उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, “हम लोग उसे ट्रेस कर रहे हैं और हमारी उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं. लोगों से आग्रह है कि खुले में ना सोये और बच्चों का ख्याल रखें.”

सीसीटीवी फुटेज में दिखा 6 भेड़ियों का झुंड

बहराइच के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छह भेड़ियों का झुंड देखा गया है, जिसमें से तीन भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. सिंह ने आगे कहा कि तीन भेड़िए अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिनमें से एक लंगड़ा है. डीएफओ ने कहा कि हालांकि मार्च 2024 से नौ लोगों के भेड़ियों द्वारा मारे जाने की सूचना मिली है, लेकिन दो हत्याएं संदिग्ध लग रही हैं.

ये भी पढ़ें-EX-CM Champai Soren: झारखंड स्पेशल ब्रांच के 2 SI रखे हुए थे पूर्व सीएम पर नज़र, दिल्ली पुलिस की हिरासत में दोनों- हिमंत बिस्वा सरमा

Latest news

Related news