Thursday, January 29, 2026

Wolf terror: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने फिर किया हमला, 3 साल की बच्ची की मौत

Wolf terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी है. CHC प्रभारी महसी ने बताया कि रविवार देर रात भेड़िये के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं.

रविवार रात भेड़ियों ने फिर मचाया आतंक

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कल देर रात भेड़ियों के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि भेड़ियों ने शनिवार को एक नौ साल के बच्चे पर भी हमला किया.
अबतक आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने यूपी जिले में कई लोगों को मार डाला है, जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया है. अधिकारियों के मुताबिक अबतक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं.

ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है- बहराइच DM

वहीं बहराइच की DM मोनिका रानी ने कहा, “यह घटना टेपरा गांव की है…जो महिलाएं घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है…भेड़िया 5-6 दिन बाद अपनी गतिविधियां शुरू करता है, यह एक अलग गांव है…इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है…वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है…”

Wolf terror: मुख्य वन संरक्षक ने लिया ऑपरेशन का जायजा

रविवार को मुख्य वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) रेनू सिंह ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ का जायजा लिया. पिछले दो महीनों में बहराइच में भेड़ियों के हमले में सात बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है.
अधिकारी ड्रोन का उपयोग करके शेष भेड़ियों की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं. सिंह ने कहा, “ड्रोन लगातार उड़ाए जा रहे हैं. अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और दो अभी भी बचे हुए हैं. हमारी टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और हम उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.” शनिवार रात को दो भेड़ियों को देखा गया. उन्होंने कहा, “हमने कल रात और सुबह भी भेड़ियों को देखा था, लेकिन वे भाग गए. टीम ने रविवार सुबह भी भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.”
उन्होंने लोगों से घर के अंदर सोने और एक साथ समूह में चलने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

Latest news

Related news