Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: सरकार के बुलावे पर पहलवान पहुंचे अनुराग ठाकुर के घर, बातचीत में राकेश टिकैत भी शामिल

बुधवार को सरकार के बुलावे पर पहलवान बातचीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बातचीत का ये रास्ता खुला है, जो पहलवान बातचीत के लिए पहुंचे है उनमें साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान शामिल है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मिलने के लिए बुलाए जाने पर समाचार एजेंसी से साक्षी ने कहा, “हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे. जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे. ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें.”


साक्षी के अलावा पहलवान बजरंग पूनिया अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे है.


पहलवानों के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके आवास पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Cabinet Reshuffle से पहले पंडोखर बाबा की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

Latest news

Related news