छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. बीजेपी के स्टार स्टडेड चुनाव प्रचार के मुकाबले के लिए कांग्रेस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चाहे प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी Rahul Gandhi,सब मैदान में उतरे हुए हैं. राहुल गांधी Rahul Gandhi दो दिन तक छत्तीसगढ़ में रहकर चुनाव प्रचार करेंगे.
Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर तंज
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के भानु प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार किया . यहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हम केवल वादा करने वालों में से नहीं है बल्कि जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं.
#WATCH | Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi says, "They (BJP) cannot waive off farmers' loans, they can only waive off Adani's loan. We had said that farmers' loans would be waived and we did that. I am making this promise once again that we will again waive the loans of… pic.twitter.com/35slqodFB0
— ANI (@ANI) October 28, 2023
Rahul Gandhi – किसानों के लिए फिर होगी कर्ज मांफी
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी लेकिन अंबानी का कर्ज माफ करेगी.हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. हमने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया उसे पूरा कर दिया. फिर से सरकार आयेगी तो हम फिर किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
Rahul Gandhi- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव में शिक्षा को लेकर एक नया नारा बुलंद किया है- पढ़ो और पढ़ाओ योजना. इस योजना के तहत कांग्रेस बच्चे से लेकर युवा तक को स्कॉलरशिप देकर शिक्षित करने की बात कह रही है. राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अब कांग्रेस सरकार केजी (किंडर गार्डन) से लेकर पीजी ( पोस्ट ग्रेजुएट) तक छात्रों के मुफ्त में शिक्षा देगी. इतना ही नहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है कि सरकार आती है तो –
कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल में निःशुल्क शिक्षा मिलेगी
कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को हर महीने 500 रुपए स्कॉलरशिप
कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों को हर महीने 1,000 रुपए स्कॉलरशिप
कक्षा 11 से 12 तक के छात्रों को हर महीने 1,500 रुपए स्कॉलरशिप
ये भी पढ़े :-
Israel Hamas War: गाज़ा में घुसी इजरायली फौज, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा-‘यह पागलपन…
राहुल गांधी दो दिन की छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. यहां राहुल गांधी लगातार चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. आज राहुल गांधी ने प्रतापगढ़, कोंडागांव, कांकेर में जनसभाएं की. राहुल गांधी के साथ आज छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएससिंह देव. सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

