Thursday, November 7, 2024

Akhilesh Yadav: इंडिया गठबंधन पर छाए संकट के बादल, एमपी में सीट नहीं मिलने से नाराज़ हुए अखिलेश कहा-कांग्रेस ने किया धोखा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बातचीत फेल होने के बाद विपक्षी इंडिया गुट के सहयोगियों, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तनाव बढ़ गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर उनकी पार्टी को “धोखा” देने का आरोप लगाया.

अगर कांग्रेस को सीटें नहीं देना चाहती थी तो उन्हें पहले कहना चाहिए था-अखिलेश

कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ का आरोप लगाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, ‘अगर कांग्रेस (मध्य प्रदेश में) सीटें नहीं देना चाहती थी तो उन्हें यह पहले ही कहना चाहिए था. उन्होंने कहा, एसपी केवल उन्हीं सीटों पर लड़ रही है जहां उसका अपना संगठन है और जो उसकी अपनी सीटें हैं.
कांग्रेस से नाराज़ अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन पर कहा, मध्य प्रदेश के बाद, मुझे पता है कि भारत गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर (संसदीय) चुनाव के लिए है. अगर कांग्रेस का यही व्यवहार रहा तो उन पर भरोसा कौन करेगा? अगर हम मन में भ्रम लेकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे तो हम सफल नहीं होंगे.”


कमलनाथ ने किया था 6 सीटें देने का वादा-अखिलेश

अखिलेश यादव ने सीधे मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमालनाथ का नाम लेकर आरोप लगाया कि, “कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया… जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. उस समय रात 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद हमें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में हमें लगभग 6 सीटें दी जा सकती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटो पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया.”

अखिलेश ने लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर भी दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के रवैये से नाराज़ अखिलेश यादव का गुस्सा तब और भड़क गया जब यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने जब समाजवादी पार्टी को अपनी पार्टी के पक्ष में एमपी के मैदान से हटने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि एमपी में एसपी का वहां कोई आधार नहीं है.
इससे नाराज़ अखिलेश यादव ने अजय राय को चिरकुट नेता बता दिया. अखिलेश ने कांग्रेस पर निशाना साधा और अजय राय को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आप किस नेता की बात कर रहे हैं? प्रदेश अध्यक्ष (अजय राय) की कोई ‘हैसियत’ नहीं है. वह पटना या मुंबई में (इंडिया की) बैठक में नहीं थे. वह इंडिया गठबंधन के बारे में क्या जानते हैं,” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस को अपने ‘चिरकुट’ नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में बयान नहीं दिलवाना चाहिए.’

कांग्रेस ने शुरु की अखिलेश को मनाने की कवायद

कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के गुस्से की खबर जब दिल्ली पहुंची तो कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई को समाजवादी पार्टी से सुलह करने और उन्हें नाराज़ नहीं करने की हिदायत दी. जिसके बाद अजय राय ने अखिलेश यादव के ‘चिरकुट’ वाले बयान के जवाब में कहा, ”मैं एक आम आदमी हूं. वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं… मुझे उनकी (अखिलेश यादव) हर बात स्वीकार है.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं अनुरोध करता हूं कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए, जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था.”
अखिलेश यादव के लिए 2024 यूपी चुनाव अस्तित्व की लड़ाई की तरह है. वह पिछले चुनावों में कांग्रेस और बीएसपी के साथ गठबंधन कर देख चुके हैं. समाजवादी पार्टी को न कांग्रेस से न बीएसपी से गठबंधन कर फायदा हुआ था ऐसे में अखिलेश किसी भी गठबंधन को लेकर बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मोतीहारी में नीतीश ने की बीजेपी की तारीफ, कहा-‘जब तक मैं जिंदा हूं, दोस्ती और रिश्ता कायम रहेगा’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news