Tuesday, January 27, 2026

Sanjay Singh arrest: चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे- केजरीवाल, पिता और पत्नी ने बताया घर में क्या हुआ

बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की बाद में शाम को उन्हें गिरफ्तार किया गया. आप सांसद संजय सिंह को शाम ईडी अधिकारी उनके आवास से ले गए.


चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे-केजरीवाल

वहीं संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम और आप के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट डाला, केजरीवाल ने लिखा, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे.”

गिरफ्तारी के बाद पत्नी से क्या बोले संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने बताया कि, “पूछताछ की गई, छानबीन की गई उन्हें (ED) कुछ भी नहीं मिला. उनपर(ED) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया. उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना…”

संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं-संजय सिंह के पिता

AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, “हमने कहा कि हम हर कदम पर सहयोग करेंगे. संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं. उन्हें कोई आधार नहीं मिला था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था इसलिए गिरफ्तारी हुई है. इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता परिवर्तन होगा. उन्होंने उसे पकड़ा जिसे बिना किसी जुर्म के निलंबित किया गया. जिसे निलंबित करना चाहिए था, उसे राजस्थान का इंचार्ज बना दिया गया.”

आप के एक्स हैंडल पर डाला भावुक पोस्ट

वहीं सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप के एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया गया. पोस्ट में संजय सिंह मां के पैर छूते हुए नज़र आ रहे है. पोस्ट को कैप्शन दिया गया. “जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. ना डरे थे, ना डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Sanjay Singh: ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते?-आतिशी

Latest news

Related news