Friday, October 31, 2025

Bihar election: डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी के ‘मुस्लिम’ सवाल पर तेजस्वी का ‘ईबीसी’ जवाब

- Advertisement -

Bihar election: शनिवार को बिहार का राजनीतिक रणक्षेत्र में तेजस्वी यादव ने ये कहकर गर्मी पैदा कर दी कि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन के आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के नेता को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के बाद “डरी हुई” है.

मुसलिम डिप्टी का तर्क—ईबीसी के प्रति बीजेपी की “घृणा” का प्रतीक-तेजस्वी

नवंबर में होने वाले चुनाव महागठबंधन के रूप में लड़ रहे इंडिया ब्लॉक ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और प्रमुख ईबीसी चेहरे मुकेश सहनी को अपना उप-मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. यादव ने आरोप लगाया कि इस घोषणा पर भाजपा की प्रतिक्रिया—खासकर मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कथित कमी के तर्क—ने ईबीसी के प्रति उसकी “घृणा” को उजागर किया है.

Bihar election: अमित शाह इतने निराश क्यों हैं?-तेजस्वी यादव

पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में एक ईबीसी नेता के नामांकन से अमित शाह इतने निराश क्यों हैं?”
राजद नेता ने विपक्षी ब्लॉक में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) प्रतिनिधित्व पर सवाल उठाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं पर पाखंड का आरोप भी लगाया.

मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की धमकी देने वाली भाजपा अब उनके लिए चिंतित है-तेजस्वी

यादव ने कहा, “धार्मिक अल्पसंख्यकों को बार-बार गाली देने और उन्हें पाकिस्तान भेजने की धमकी देने वाली भाजपा अब उनके प्रतिनिधित्व को लेकर चिंतित है. हम जल्द ही उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे.” इंडिया ब्लॉक के कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि कई उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं, और उनमें एक मुस्लिम भी शामिल हो सकता है.

मुसलमान उपमुख्यमंत्री को लेकर चिराग का कटाक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को राजद पर मुसलमानों को सार्थक प्रतिनिधित्व देने में विफल रहने का आरोप लगाया. पासवान ने याद दिलाया कि उनके पिता, दिवंगत रामविलास पासवान ने 2005 में एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में “अपनी पार्टी की बलि” दे दी थी, लेकिन आरोप लगाया कि राजद “तब तैयार नहीं थी और अब भी तैयार नहीं है.”
चिराग ने ‘एक्स’ पर एक आक्रामक पोस्ट में कहा, “राजद 2005 में भी एक मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं थी, और आज 2025 में भी वह न तो एक मुस्लिम मुख्यमंत्री और न ही एक उपमुख्यमंत्री देने को तैयार है.”
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने महागठबंधन के इस कदम को एक “महाभूल” करार देते हुए कहा कि इससे उनका एमवाई (मुस्लिम-यादव) वोट आधार छिटक गया है.

हुसैन ने एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा, “उनका एम-वाई समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं, बल्कि ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ है. उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज़ है… महागठबंधन में दरार आ गई है, कांग्रेस तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने घुटने टेक चुकी है.”

ये भी पढ़ें-Bihar election: तेजस्वी को खगड़िया में सभा की इजाजत नहीं, अमित शाह के दौरे की सुरक्षा का दिया हवाला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news