Thursday, October 30, 2025

निश्चित अवधि के लिए लगे राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर रोक-बिहार बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने Bihar BJP बुधवार को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ “अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक” टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

निश्चित अवधि के लिए राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर लगे रोक-Bihar BJP

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर, 2025 को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा था, “चुनाव से पहले, अगर आप मोदी से पूछेंगे, तो वह वोट जीतने के लिए नाचेंगे.”
बिहार बीजेपी ने अपने पत्र इसी से कहा. “एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है.” उन्होंने आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश दे, और लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोके.

पीएम “वोटों के लिए नाच भी सकते हैं”- Rahul Gandhi

बुधवार को मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री “वोटों के लिए नाच भी सकते हैं.”

प्रधानमंत्री ने तो विपक्ष के लिए मुजरा शब्द का किया था इस्तेमाल- कांग्रेस

हलांकि बीजेपी की शिकायत से पहले ही कांग्रेस ने राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा है कि राहुल ने तो सिर्फ नाचने की बात की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के लिए मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुकें हैं.

ये भी पढ़ें-‘वोट के लिए बिहार का शोषण करो, गुजरात में उद्योग लगाओ’, तेजस्वी यादव का BJP और सहयोगियों पर हमला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news