पिछले साल जब से बीजेपी को छोड़ नीतीश कुमार की जेडीयू ने महागठबंधन बनाया है तबसे कबी बीजेपी तो कभी दूसरी विपक्षी पार्टी जेडीयू के खत्म हो जाने की भविष्यवाणी करती रहती है. सीएम नीतीश कुमार के हर बयान और हर हरकत पर विपक्षी नेता ऐसा बयान देते है कि कभी कहा जाता है जेडीयू-आरजेडी का विलय हो जाएगा तो सभी जेडीयू में टूट की बात कहीं जाती है. इसी कड़ी में ताजा बयान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का है जिन्होंने जेडीयू के दो फाड़ होने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री शनिवार को पटना के बापू सभागार में झलकारी बाई जयंती समारोह में बोल रहे थे.
दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा- नित्यानंद राय
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “जनता दल (यूनाइटेड) टूटेगी और JDU पार्टी के लोग गीत गाएंगे-दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के लोग JDU को तोड़ने में लग गई है. ललन सिंह कुछ लोगों को लेकर जाएंगे और कुछ लोगों को लेकर बिजेंद्र यादव जाएंगे…”
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “जनता दल (यूनाइटेड) टूटेगी और JDU पार्टी के लोग गीत गाएंगे-दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के लोग JDU को तोड़ने में लग गई है। ललन सिंह कुछ लोगों को लेकर जाएंगे और कुछ लोगों को लेकर… pic.twitter.com/a64g8VmL4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
राष्ट्रीय जनता दल का आरजेडी में विलय होगा- उपेन्द्र कुशवाह
वैसे सिर्फ बीजेपी ही नहीं जेडीयू के दो फाड़ होंगे या पार्टी का आरजेडी में विलय होगा ऐसे बयान आरएलजेडी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान भी दे चुकें है. उपेन्द्र कुशवाह ने तो ये भी दावा किया था कि जेडीयू के कई नेता उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं.
इसी साल जून में कुशवाहा ने कहा था, “जद (यू) का जल्द ही राजद में विलय हो जाएगा और उसके बाद, भाजपा और आरएलजेडी जैसे अन्य दलों में शामिल होने के लिए पार्टी के नेताओं का पलायन होगा. जदयू के कई नेता मेरे और भाजपा के संपर्क में हैं.”
ये भी पढ़ें-Munger Medical College:मुंगेर को सीएम नीतीश की सौगात, मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास