Thursday, April 24, 2025

गरीब किसान ने Vande Bharat पर क्यों की पत्थरों की बरसात, कैसे खुला राज

अयोध्या :  आज दोपहर में गोरखपुर से लखनऊ आते हुए अयोध्या के पास सेमीहाइ स्पीड ट्रेन वंदे भारत Vande Bharat पर पत्थरबाजी हुई जिससे ट्रेन को काफी क्षति पहुंची . Vande Bharat ट्रेन के कई कोच के शीशे टूट गये. छत को भी नुकसान पहुंचा . इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन की . छानबीन करने पर बहुत ही रोचक मगर संवेदनशील  जानकारी सामने आई है.

बकरी काटने की सजा Vande Bharat को मिली !

अयोध्या के एसएसपी राजकरण नायर के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया तो पता चला कि मनु पासवान नाम के एक किसान ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर ट्रेन पर पत्थरबाजी की थी. इसके बारे में तब आरोपी से पूछा गया तो उसने जो जानकारी दी वो चौंकाने वाली है.अयोध्या में रहने वाले गरीब किसान मन्नु पासवान ने बताया कि 9 जुलाई को इसी ट्रेन से उसकी 6 बकरियां कट गई थीं. बकरियां कटने का गुस्सा उसने ट्रेन पर पत्थर मार कर निकाला. पुलिस ने मन्नु पासवान को उसके दोनो बेटों के साथ हिरासत में ले लिया है. बात दें कि लखनऊ गोरखपुर के लिए पीएम मोदी ने 7 जुलाई को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. 9 जुलाई से ही इस रुट पर  वंदे भारत को व्यावसायिक तौर पर शुरु किया गया था. यात्रा के पहले दिन ही किसान की 6 बकरियां ट्रेन से कट गईं.

यहां एक सवाल महत्वपूर्ण है कि देश में हाईस्पीड ट्रेन तो शुरु कर दी गई हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ ना कोई फेंसिंग है ना ही कोई और सुरक्षा बैरियर .सैंकड़ों किलोमीटर तक रेलवे पर ट्रैक जानवर बेरोक टोक चरते हुए देखे जाते हैं .ऐसे में जानवरों के कटने की घटना आम है.

पटना रांची के बीच ट्रायल के समय रेलवे ने लिया था संज्ञान

यही वजह है कि पटना से रांची के बीच वंदे भारत के ट्रायल के दौरान रेलवे ने खास तौर से लोगों से अपील की थी कि वो अपने जानवरों को रेल ट्रैक से दूर रखें. रेलवे ने खासतौर से मवेशी पालकों से अपील की थी कि वो अपने जानवरों को रेल ट्रैक पर आने ना दे .

ये भी पढ़ें :-

Vande Bharat Express : पटना से रांची के बीच ट्रायल के दौरान ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची

रेलवे के लिए भी ये एक चुनौती है कि जिन रुट्स पर वंदे भारत जैसी हाइस्पीड ट्रेन चल रही है वहां ट्रैक को जानवरों की पहुंच से दूर रखा जाये. रेल लाइनों के आसपास फेंसिंग की जाये ताकि कोई अनाधिकृत लोग या पशुओं की पहुंच ट्रैक तक ना हो पायें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news