सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मंच पर मां रबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और पार्टी के कई नेताओं के साथ नज़र आ रहे Tej Pratap Yadav तेज प्रताप यादव. अचानक किसी बात पर नाराज तेज प्रताप एक पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का देते नज़र आ रहे है.
सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का पार्टी कार्यकर्ता को धक्का मारता वीडियो वायरल हो रहा है.#tejpratapyadav #Bihar #BiharPolitics #BiharNews #LokSabhaElections2024 #misabharti #LaluYadav pic.twitter.com/FaDOfYWrX5
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 13, 2024
लालू के लाल ने कार्यकर्ता को धक्का क्यों मारा
मंच पर गुस्से में मारे तेज प्रताप के धक्के से कार्यकर्ता पीछे की ओर गिरता है और मीसा भारती से टकराने से बचता है. मंच पर मौजूद लोग आनन-फानन में उस कार्यकर्ता को मंच से हटाते नज़र आ रहे है. वहीं दूसरी तरफ मीसा भारती अपने भाई के गुस्से को शांत करने की कोशिश करती नज़र आती है. तो सुरक्षा कर्मी भी मीसा के पास पहुंच जाते है. इसके साथ ही राजद नेता शक्ति यादव भी तेज प्रताप को शांत कराने की कोशिश करते दिखे. वीडियो में तेज प्रताप को इतने गुस्से में है कि वो किसी की भी नहीं सुनने को तैयार है.
Tej Pratap Yadav ने घटना के बाद छोड़ मंच
मीसा भारती की उन्हें मनाने की कोशिश के बाद तेज प्रताप मंच छोड़कर चले जाते है. खबरों के मुताबिक, तेज प्रताप कार्यकर्ता की किसी बात से नाराज हो गए, किस बात से ये अभी पता नहीं लेकिन जिस प्रकार उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दे दिया उससे साफ है कि बात बहुत नागवार थी.
मीसा भारती के पाटलिपुत्र से नामांकन के बाद का है वीडियो
असल में वायरल हो रहा वीडियो आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा यादव के पाटलिपुत्र सीट से नामांकन के बाद का है. तेज प्रताप यादव और मीसा भारती मंच से कार्यकर्ताओं का हाथ हिला कर अभिनंदन कर रहे थे. उनके आसपास हरी टोपी पहने पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. इसी बीच अचानक तेज प्रताप ने एक कार्यकर्ता को पकड़ा और ज़ोर का धक्का दे दिया.
पाटलिपुत्र सीट पर तीसरी बार रामकृपाल यादव और मीसा भारती है आमने-सामने
आपको बता दें, सोमवार 13 मई को सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे.
मीसा भारती तीसरी बार पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले 2014 और 2019 में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. ये तीसरा मौका है जब पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से होगा.
मीसा भारती अगर इस बार जीतती है तो वो एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव को जीत की हैट्रिक बनाने से रोक देंगी वरना यहां मीसा भारती की हार की हैट्रिक बन जाएगी.
ये भी पढ़ें-Patna Sahib : पीएम मोदी ने बिहार के गुरुद्वारे पटना साहिब में की ‘सेवा’, यहां देखें वीडियो