मंगलवार, (31 अक्टूबर) को कई विपक्षी नेताओं को मोबाइल कंपनी Apple की और से अलर्ट भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया है. उपकरणों पर राज्य-प्रायोजित निगरानी हमला के बारे में Apple का ये अलर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आया है. जिसे लेकर राहुल गांधी ने प्रस कॉन्फ्रेंस कि उन्हें अब देश की राजनीति समझ आ गई है. राहुल ने कहा जैसे राजा की जान तोतो में थी वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की जान अदानी में हैं.
PM मोदी देश के लोगों का ध्यान भटकाकर, देश की पूंजी अडानी को दे रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है… यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है. कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है… यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं… आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं. PM मोदी देश के लोगों का ध्यान भटकाकर, देश की पूंजी अडानी को दे रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान के युवाओं का हो रहा है. ये एक तरफ आपसे झूठे भविष्य का वादा करते हैं और फिर दूसरी तरफ आपका धन दूसरे के हाथ में सौंप देते हैं. ये हिंदुस्तान की सच्चाई है….”
देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है।
ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/wNCjUDj6k8
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
PM नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “… PM नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है…असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है. राहुल ने एक कहानी भी सुनाई. राहुल ने कहा, “पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी. उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है. यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है. इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते.” उन्होंने कहा, जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं… अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं…”
पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी।
उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है।
यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है।
इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/8eKyCzfCy8
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है. अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा. जाति जनगणना के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: 2 नवंबर को ईडी ने केजरीवाल को किया तलब, आप बोली ‘पार्टी खत्म की हो रही है साजिश’