Danish Ali: अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो लोकसभा छोड़ने पर विचार करूंगा-दानिश अली ने लिखा ओम बिड़ला को पत्र

0
265

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के मुल्ला, दल्ला, आतंकवादी कहने से आहत और परेशान बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
दानिश अली ने कहा, “भारी मन से यह कह रहा हूं कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो मैं लोकसभा छोड़ने पर विचार करूंगा.”

यहां देखें रमेश बिधूड़ी  ने दानिश अली को क्या कहा था-Ramesh Bidhuri: शर्मनाक, अब संसद में गाली देने लगे बीजेपी सांसद, आतंकवादी, कटवा और…

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र के बारे में दानिश अली ने कहा, “मैंने अपना पत्र लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को भेजा है और मुझे विश्वास है कि वह घटना का संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. मैंने नोटिस दिया है. सभी चीजें ऑन रिकॉर्ड हैं. यह पहली बार हो रहा है कि किसी निर्वाचित सांसद के लिए इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया गया है…”

दानिश अली ने अपने पत्र में क्या लिखा

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए भाषण के दौरान खुद के लिए इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों की शिकायत करते हुए बीएसपी सांसद दानिश अली ने लिखा, “मैं आपको लोकसभा में “चंद्रयान सफलता” पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक शब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ जो शब्द कहे उनमें ‘भड़वा’ (दलाल), ‘कटवा’ (खतना किया हुआ), ‘मुल्ला उग्रवादी’ (मुस्लिम आतंकवादी) ‘आतंकवादी’ (आतंकवादी) आदि शामिल थे.
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में यह नए संसद भवन में हुआ है, इस महान राष्ट्र के एक अल्पसंख्यक सदस्य और एक निर्वाचित संसद सदस्य के रूप में मेरे लिए वास्तव में हृदय विदारक है.
इसलिए मैं यह नोटिस लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 222, 226, 227 और अध्यक्ष के निर्देश के तहत श्री रमेश बिधूड़ी, सांसद के खिलाफ देने का इरादा रखता हूं.
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को जांच और जांच रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजें. चूँकि किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इसकी जांच का आदेश दें.”

BSP MP Danish Ali letter to Lok Sabha Speaker Om Birla
BSP MP Danish Ali letter to Lok Sabha Speaker Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रमेश बिधूड़ी चेतावनी देकर छोड़ा था

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है थी कि, ”लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी. पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई होगी: सूत्र”

ये भी पढ़ें- Mirwaiz Umar Farooq: 4 साल बाद नजरबंदी से रिहा हुए मीरवाइज श्रीनगर की जामिया मस्जिद पहुंच रो पड़े