Saturday, December 2, 2023

Parineeti Chopra की शादी में क्यों नहीं आई Priyanka Chopra,मां ने खोला राज

नई दिल्ली  :  आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढ़ा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra उदयपुर में शादी के बाद वापस दिल्ली लौट चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर खूबसूरत नव विवाहित जोड़ा एक दूसरे के साथ नजर आया. पीले रंग की सलवार कमीज में  परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra और वेज कलर के कुर्ता पायजामा और उसपर जैकेट पहने दूल्हा दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे. दिल्ली पहुंचकर परिणीति और राघव चडढ़ा ने मीडिया को धन्यवाद कहा.

डिजायनर जोड़े में खूब सजी Parineeti Chopra और राघव चड्ढ़ा की जोड़ी

पिछले कई दिनों से राघव चड्ढ़ा और परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra की शादी सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी. इस शानदार शादी का इनके फैन्स को इंतजार था. शादी के बाद जोड़े ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुए जोड़े में नजर आये. दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे.

Parineeti -Raghav की शादी में बेहद करीबी लोग ही रहे मौजूद

उदयपुर में हुए शादी समारोह में परिवार के लोगों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली  सरकार में राघव चड्ढ़ा के सहयोगी सीएम अरविंद केजरीवाल, संजय सिह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिखाई दिये. फिल्मी जगत से भी ज्यादातर चोपड़ा परिवार के बेहद करीबी लोग ही नजर आये.

प्रियंका चोपड़ा क्यों नहीं आई- मां ने खोले राज

उदयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि आखिर प्रियंका शादी में क्यों नहीं आ पाई. मधु चोपड़ा के मुताबिक काम में व्यस्त रहने के कारण प्रियंका शादी में शामिल होने उदयपुर नहीं आ पाई.

Latest news

Related news