Saturday, July 5, 2025

Vinesh Phogat disqualified: WFI अध्यक्ष ने वजन बढ़ने की वजह कोच और सहयोगी स्टाफ को बताया, की सख्त कार्रवाई की मांग की

- Advertisement -

Vinesh Phogat disqualified: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने पेरिस में भारतीय कुश्ती दल के कोचों और सहयोगी स्टाफ़ को विनेश फोगट के वज़न बढ़ने के लिए दोषी ठहराते हुए केंद्र सरकार से उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की. बुधवार को विनेश को संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक स्वर्ण पदक मुक़ाबले से कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक विनेश का वजन 50 किलोग्राम (पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके वज़न वर्ग) की स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया था.

विनेश की कोई गलती नहीं- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि विनेश के कोच की जिम्मेदारी थी कि वे सुनिश्चित करें कि स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले उनका वजन 50 किलोग्राम के भीतर रहे. उन्होंने पीटीआई से कहा, “मुझे नहीं लगता कि विनेश की इसमें कोई गलती है. वह शानदार प्रदर्शन कर रही थी और इसकी पूरी जिम्मेदारी उसके कोच और सहयोगी स्टाफ की है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि उसका वजन कैसे बढ़ा. मैं केंद्र सरकार से उनके (कोच और सहयोगी स्टाफ) खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.”

Vinesh Phogat disqualified: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मांगी थी रियायत

डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने भारत के भारतीय ओलंपिक संघ और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अधिकारियों से बात की और विनेश को कुछ छूट देने का अनुरोध किया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. उन्होंने कहा, “मैंने आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) और यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) से बात की है और उनसे कुछ छूट मांगी है. मुझे सुबह फोन आया और मुझे बताया गया कि विनेश फोगट का वजन 100 ग्राम अधिक है. मैंने अधिकारियों से विनेश को कुछ समय और कुछ छूट देने का अनुरोध किया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. पूरा देश स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उसे उसके वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि भगवान उसे शक्ति देंगे और पूरा देश उसके साथ है.”

ये भी पढ़ें-Sports minister in Lok Sabha: पीएम मोदी ने IOA को विनेश फोगट की ओलंपिक अयोग्यता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, पीटी उषा विनेश से मिली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news