Who after PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय भारत ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते हैं.पीएम मोदी विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रधानमंत्री हैं. एक सर्वे के मुताबिक अभी अगर देश में लोकसभा चुनाव करा लिये जायें तो बीजेपी केवल अपने दम पर 281 से ज्यादा सीटें लाकर अपनी सरकार बना सकती है. आप सोच रहे होंगे कि ये बाते हम अभी क्यों कर रहे हैं, क्योंकि अभी ना तो लोकसभा चुनाव का समय है और ना ही प्रधानमंत्री मोदी पद छोड़कर कहीं जाने वाले है तो ऐसे में ये सवाल ही क्यों ?
Who after PM Modi: इंडिया टुडे-सी वोटर का सर्वे
दरअसल देश की एक बड़ी मीडिया कंपनी इंडिया टुडे ग्रुप ने इलेक्शन एनालिसिस करने वाली एजेंसी सी-वोटर के साथ मिलकर देश में एक सर्वे किया है , जिसमें सवाल पूछा गया है कि अगर अभी देश में लोकसभा के चुनाव करा लिये जाये तो कौन जीतेगा ? इसके जवाब में जो परिणाम सामने आये हैं, वो बेहद दिलचस्प हैं. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो बीजपी अकेले अपने दम पर 281 यानी बहुमत से अधिक सीटें लेकर आ सकती है . उसी सर्वे में एक और सवाल पूछा गया कि अगर बीजेपी जीत जाती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह पर बीजेपी में दूसरा सबसे लोकप्रिय नेता कौन है, जो प्रधानमंत्री बन सकता है.
54 हजार लोगों से पूछा गया सवाल
इस सवाल का जवाब सर्वे करने वाली कंपनी ने 54 हजार लोगों से पूछा. सर्वे के रिजल्ट के मुताबिक भाजपा में पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले उम्मीदवार गृहमंत्री अमित शाह है. वहीं इस रेस में उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आये. योगी आदित्यनाथ इस सर्वे में गृहमंत्री अमित शाह से केवल एक प्रतिशत पीछे नजर आये. इसी सर्वे में एक और बात निकल कर आई. पब्लिक ने योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया है.
आइसे आपको बताते है कि 54 हजार के सैंपल वाले सर्वें में प्रधानमंत्री पद के लिए किसे कितने प्रतिशत लोगों ने पसंद किया

गृहमंत्री अमित शाह को 26.8 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है वहीं योगी आदित्यनाथ को 25.3 प्रतिशत,सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी को 14 .6 प्रतिशत , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 5.5 प्रतिशत और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को 3.2 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
वहीं देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की बात की जाये तो 35.5 प्रतिशत लोगों की पसंद बनकर योगी आदित्यनाथ पहले नबंर हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 10.6 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर और साढे 5 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन तीसरे नंबर पर हैं.इसके बाद चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फड़नवीस, सिद्धारमैय्या, हिमंता बिस्वा सरमा , नीतीश कुमार और मोहन यादव का नंबर आता है.

कांग्रेस को 78 से ज्यादा सीटें मिलना मुश्किल ?
इंडिया टुडे सी वोटर का सर्वे कहता है कि अगर अभी लोकसभा के चुनाव होते है तो बीजेपी को जहां 281 से ज्यादा सीटें आ सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 78 से ज्यादा मिलना मुश्किल है. बात अगर गठबंधन की बात करें तो एनडीए को 343 सीटें और इंडिया ब्लाक को 188 सीटें तक आ सकती हैं.
हालांकि ये केवल एक सर्वे हैं. इस समय केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार सुगमता से विकास के पथ पर अग्रसर है और लोकसभा चुनाव की कोई संभावना नहीं है. इस सर्वे का थोड़ा बहुत असर इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव और अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव पर दिखाई दे सकता है.