गुरुवार सुबह सोशल मीडिया राहुल गांधी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन ट्रेंड कर रहा है. असल में कांग्रेस के सांसद और मुहब्बत की दुकान खोलने का दावा करने वाले राहुल गांधी सुबह अचानक गौतम बुद्ध नगर में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. राहुल यहां दूसरों का सामान उठा दो वक्त की रोटी कमाने वाले कुलियों से मिलने पहुंचे थे.
राहुल ने जाना कुलियों का दर्द
राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. काफी देर तक उनकी परेशानियां सुनी और उनके दर्द को समझने की कोशिश की. इसके बाद राहुल ने खुद एक कुली की वर्दी पहनी और बिल्ला भी लगाया. आपको राहुल गांधी का ये अदाज़ और कांग्रेस के अलग-अलग हैंडल से इसके वीडियों के साथ लगाए गए गाने देख कर कुली फिल्म के अमिताभ बच्चन की याद आ जाएगी. हलांकि जो बिल्ला राहुल ने पहना था उसका नंबर 786 नहीं 750 था.
सर पर सूटकेस उठाये नज़र आए राहुल गांधी
राहुल गांधी की सर पर सूटकेस उठाए ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. राहुल का ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहे है. इतना ही नहीं जिन कुलियों से मिलने राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे उन्हें भी राहुल गांधी बहुत पसंद आए. कई कुलियों का कहना था कि वो अच्छे आदमी है. गरीब का दर्द समझते हैं.
जनता का नायक ❤️
जब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कूली भाइयों के बीच इस अंदाज में नजर आए श्री @RahulGandhi जी pic.twitter.com/czTYQkmEqk
— Indian Youth Congress (@IYC) September 21, 2023
असल में कभी कुली तो कभी कार मेकैनिक की दुकान पर अचानक से पहुंच जाना राहुल की भारत जोड़ों यात्रा का हिस्सा है. 2022 में शुरु हुई राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस में नई जान फूंकने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: जाति जनगणना और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग के…