Thursday, November 7, 2024

Rahul Gandhi: जारी है भारत जोड़ो यात्रा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों का हाल जानने पहुंचे राहुल गांधी

गुरुवार सुबह सोशल मीडिया राहुल गांधी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन ट्रेंड कर रहा है. असल में कांग्रेस के सांसद और मुहब्बत की दुकान खोलने का दावा करने वाले राहुल गांधी सुबह अचानक गौतम बुद्ध नगर में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. राहुल यहां दूसरों का सामान उठा दो वक्त की रोटी कमाने वाले कुलियों से मिलने पहुंचे थे.

राहुल ने जाना कुलियों का दर्द

राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. काफी देर तक उनकी परेशानियां सुनी और उनके दर्द को समझने की कोशिश की. इसके बाद राहुल ने खुद एक कुली की वर्दी पहनी और बिल्ला भी लगाया. आपको राहुल गांधी का ये अदाज़ और कांग्रेस के अलग-अलग हैंडल से इसके वीडियों के साथ लगाए गए गाने देख कर कुली फिल्म के अमिताभ बच्चन की याद आ जाएगी. हलांकि जो बिल्ला राहुल ने पहना था उसका नंबर 786 नहीं 750 था.

Rahul Gandhi At Anand Vihar Railway Station
Rahul Gandhi At Anand Vihar Railway Station
Rahul Gandhi At Anand Vihar Railway Station
Rahul Gandhi At Anand Vihar Railway Station

 

सर पर सूटकेस उठाये नज़र आए राहुल गांधी

राहुल गांधी की सर पर सूटकेस उठाए ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. राहुल का ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहे है. इतना ही नहीं जिन कुलियों से मिलने राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे उन्हें भी राहुल गांधी बहुत पसंद आए. कई कुलियों का कहना था कि वो अच्छे आदमी है. गरीब का दर्द समझते हैं.

असल में कभी कुली तो कभी कार मेकैनिक की दुकान पर अचानक से पहुंच जाना राहुल की भारत जोड़ों यात्रा का हिस्सा है. 2022 में शुरु हुई राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस में नई जान फूंकने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: जाति जनगणना और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news