Wednesday, July 23, 2025

Dainik Jagran के पत्रकार की हत्या की साजिश कहां रची गई थी ? कौन था इसका Master Mind ?

- Advertisement -

अररिया :  अररिया के रानीगंज के दैनिक जागरण Dainik Jagran के पत्रकार की शुक्रवार की सुबह हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव के रहने वाला विपिन यादव, रानीगंज के बेलसरा का रहने वाला भवेश यादव, आशीष यादव, रानीगंज के कोशिकापुर का रहने वाला उमेश यादव है. इस बात की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर दी और कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी चारों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

Dainik Jagran के पत्रकार की हत्या की साजिश जेल में रची गई थी

इसके अलावा Dainik Jagran के पत्रकार की हत्या में  नामजद बनाए गए आरोपियों में दो पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है. जिसमें रानीगंज के बेलसरा का ही रुपेश यादव वर्तमान समय में सुपौल जेल में बंद है. जेल में बंद नामजद आरोपियों में रानीगंज के कोशिकापुर का क्रांति यादव वर्तमान समय में अररिया जेल में बंद है. अररिया के एसपी का कहना है कि जेल में बंद इन आरोपियों के इशारे पर ही Dainik Jagran के पत्रकार की हत्या को अंजाम दिया गया. इसमें खास तौर से सुपौल जेल में बंद आरोपी रुपेश यादव का नाम सामने आया है. एसपी का कहना  है कि अररिया और सुपौल जेल में बंद आरोपियों ने ही Dainik Jagran के पत्रकार की हत्या की साजिश रची थी.

पुलिस की चार टीमों ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

इससे पहले रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर रानीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की थी जिसमें आईपीसी की धारा 302/120(बी),34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया. आठ नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग टीम बनाई थी और इन चार आरोपियों को अलग-अलग बनाई गई टीम ने गिरफ्तार किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news