पाकिस्तान में हालात खराब होने की खबर है. सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टी पीटीआई के प्रमुख और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan की हत्या की खबर ट्रेंड कर रही है. एक्स और दूसरे प्लेटफॉर्म पर लोग पूछ रहे है कि, “इमरान खान कहाँ है ? “
Imran Khan की हत्या की खबर का क्या है सच
दरअसल अफ़गानिस्तान टाइम्स की एक खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग पोस्ट करने लगे. अफ़गानिस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा कि, “पाकिस्तान के एक भरोसेमंद सोर्स ने अफ़गानिस्तान टाइम्स को कन्फर्म किया है कि PTI चेयरमैन इमरान खान की कथित तौर पर रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है, और उनकी बॉडी को जेल से बाहर ले जाया गया है.”
🚨#BreakingNews:
A credible source from Pakistan has confirmed to Afghanistan Times that PTI Chairman Imran Khan has allegedly been mysteriously killed, and his body has been moved out of the prison.#PTI #AfghanistanAndPakistan pic.twitter.com/FpJSrksXHA— Afghanistan Times (@TimesAFg1) November 26, 2025
अफ़गानिस्तान टाइम्स इस खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर दावा करने लगे की, “कई न्यूज़ आउटलेट्स के मुताबिक, पंजाबी पाकिस्तान की जेलों के अंदर से अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान, जो कस्टडी में थे, को आसिम मुनीर और उनके ISI एडमिनिस्ट्रेशन ने मार दिया है.”
इस बीच रिपब्लिक भारत ने भी खबर चलाई की, “इमरान खान के हजारों समर्थकों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्यों ने अदियाला जेल में घुसने की कोशिश की.”
इमरान खान की बहन क्यों बैठी है जेल के बाहर
इमरान खान के साथ जेल में जुल्म और जहर देने की खबरों के बीच अपने भाई से मिलने उनकी बहने वकीलों और पीटीआई समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर पहुंची लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें नहीं मिलने दिया गया. इमरान खान की बहन ने कहा कि वो 22 दिनों से आइसोलेट हैं. कोर्ट के साफ ऑर्डर के बावजूद, 3 हफ़्तों में परिवार से एक भी मुलाकात नहीं हुई.
Restore access to Imran Khan!
pic.twitter.com/r3gwzyvrdh— Faiza Murad (@fayezasays) November 25, 2025
इमरान खान की बहन ने की पुलिस की शिकायत
वहीं रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर से इमरान खान की बहनों और पीटीआई के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस के बल प्रयोग करने की भी खबर है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनों ने पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लेटर लिखकर रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर उन पर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सपोर्टर्स पर हुए ‘बेरहम’ पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इमरान अदियाला जेल 2023 से वहीं बंद है.
खान की बहनें – नोरीन नियाज़ी, अलीमा खान और डॉ. उज़मा खान – एक महीने तक उनसे मिलने से मना किए जाने के बाद PTI के दूसरे सदस्यों के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए थीं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर से नेता बने खान को जेल के अंदर पाकिस्तानी सेना द्वारा टॉर्चर और परेशान किया जा रहा है, लेकिन उनके परिवार और सपोर्टर्स की उनसे मिलने की कोशिशों को अधिकारियों ने ‘सिक्योरिटी की चिंताओं’ का हवाला देते हुए मना कर दिया है.
पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लिखे एक लेटर में, खान की बहनों ने कहा कि हिंसा “क्रूर और सुनियोजित थी और पुलिसवालों ने बिना उकसावे के इसे अंजाम दिया.”
2023 से जेल में बंद है इमरान खान
PTI के मुख्य संरक्षक खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं. सरकार ने एक महीने से ज़्यादा समय से मुलाकातों पर बिना बताए रोक लगा दी है. यहां तक कि खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को भी खान से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई. अफरीदी ने जेल में उनसे मिलने की लगातार सात कोशिशें कीं, लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें मिलने से मना कर दिया, खान का दावा है कि जेल अधिकारियों को एक आर्मी ऑफिसर कंट्रोल करता था.

