Friday, July 4, 2025

Manoj Jha : संविधान बदलने की बात करने वाले बीजेपी नेताओं और प्रत्याशियों पर पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते?

- Advertisement -

पटना: मंगलवार को पीएम मोदी के पूर्णिया और गया दौरे के बाद अब फिर आरजेडी ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के कई नेताओं प्रत्याशियों के 400 पास सीट आने पर संविधान बदलने वाले बयानों को लेकर आरजेडी सांसद मोनज झा Manoj Jha ने सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम संविधान बदलने की बात को गलत मानते हैं तो बीजेपी नेताओं और प्रत्याशियों पर पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते?

पूर्णिया की रैली में पीएम ने दिया था संविधान बदलने के आरोपों पर जवाब

मंगलवार को पीएम मोदी ने पूर्णिया की रैली में कहा था कि “विपक्ष पिछले कई साल से संविधान को खत्म करने का हम पर आरोप लगा रहा है. विपक्ष कहते हैं कि भाजपा आएगी को संविधान को बदल देगी.” पीएम मोदी ने कहा कि “संविधान को मोदी और भाजपा क्या खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी नहीं बदल सकते हैं.”

Manoj Jha – बीजेपी नेताओं और प्रत्याशियों पर पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते

राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “…अगर प्रधानमंत्री जी को कुछ करना है तो तमाम वो लोग जिन्होंने कहा है कि हम संविधान बदलेंगे, हमें बहुमत इसलिए दो उनको पार्टी से निकाल दें, फिर संविधान से उत्पन्न चीजों नौकरी, महिला सबलीकरण, अग्निवीर को खत्म करना, सेना और रेलवे में पुरानी व्यवस्था पर PM क्यों बात नहीं कर रहे हैं। चुनाव इन मुद्दों पर होना चाहिए।”

संविधान हमारे आपके जीवन की गारंटी है-मनोज झा

राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “कुछ लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रतिदिन कहते हैं कि हम संविधान को बदल कर रख देंगे…आप कहते हैं कि आप संविधान बदलना चाहते हैं… संविधान है क्या? ये आरक्षण की गारंटी है, शिक्षा की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है. यह संविधान आपके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सबको प्रगति के पथ पर साथ लेकर चलने की गारंटी है.”

आरजेडी के राज्यसभा सांसद ने कहा “दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रधानमंत्री जी के अंदर इतनी संवेदना नहीं है इतनी समझ नहीं है कि संविधान सभा की बैठकों का आकलन करें. किसने क्या कहा, किसकी क्या सोच है. हमारा संविधान जिंदा होने की गारंटी है.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: राहुल की भविष्यवाणी-बीजेपी को मिलेगी 150 सीट, अमेठी से चुनाव लड़ने पर सुनिए क्या कहा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news