बाबा बनकर नालंदा में क्या कर रहा था Russian नागरिक, फर्जी वीजा-पासपोर्ट बरामद

0
196
Russian Baba nalanda
Russian Baba nalanda

नालंदा :   पुलिस ने व्हेन ह्वांग मेमोरियल के विपासना केंद्र इलाके में कार्रवाई कर फर्जी वीजा-पोसपार्ट व आधार कार्ड के साथ एक रूसी Russian नागरिक को गिरफ्तार किया है. रूसी Russian नागरिक के पास से फर्जी आधार कार्ड, अवैध वीजा व पासपोर्ट का फोटोकॉपी मिला है. नालंदा पुलिस ने विदेशी अधिनियम और धारा 420 के तहत विदेशी नागरिक पर केस दर्ज कर लिया है.

Russian नागरिक अवैध रूप से रह रहा था

पुलिस का कहना है कि महाविहार के प्रोफेसर दिपांकर लामा की सूचना पर कार्रवाई हुई. पकड़े गये विदेशी नागरिक का नाम अलेक्जेंडर दिमित्रसाचेंकोव है और वो रूस का रहने वाला है. आरोपी 90 दिन के टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया से भारत आया था.  इसका वीजा 21 जनवरी 2021 तक वैध था.वीजा खत्म होने के बाद से वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था.

पुलिस ने बताया कि भारत सरकार ने कोरोना काल में एग्जिट परमिट 30 सितंबर 2021 तक दिया था लेकिन अचानक लॉक डाउन लगने की वजह से रूसी नागरिक अपने घर नहीं लौट सका. इस दौरान रूसी नागरिक को भारत से लगाव हो गया और वह पिछले तीन सालों से बाबा बनकर पूरे भारत में घूम रहा था. 2 जुलाई को नव नालंदा महाविहार के 10 दिवसीय विपाशना शिविर में रूसी नागरिक आया था. जहां कागजातों की जांच करने पर पकड़ा गया.इसके पास से फर्जी वीजा-पासपोर्ट के अलावा बंगाल का एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ. जबकि भारत में विदेशियों को आधार कार्ड नहीं दिया जाता है. आरोपी रूसी नागरिक ने वीजा में भी छेड़छाड़ कर 2021 को 2024 बना दिया था. रूसी नागरिक को गिरफ्तार कर उन पर सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.