Saturday, July 5, 2025

Lok Sabha Speaker: स्पीकर पद के लिए सहमति बनाने की कोशिश, विपक्ष को सरकार के नामों का इंतज़ार, राजनाथ सरकार ने साधा संपर्क

- Advertisement -

18वीं विधानसभा के पहले सत्र का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा Lok Sabha Speaker और डिप्टी स्पीकर का चुनाव है. सरकार इन दोनों पदों पर चुनाव के बजाए सहमति बनाना चाहती है. इसी के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को विपक्ष से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रक्षा मंत्री ने साधा विपक्ष से संपर्क

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने विपक्ष से बातचीत के लिए संपर्क किया है. दरअसल खबर ये है कि एनडीए में स्पीकर के पद को लेकर काफी खींचतान है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी इस पद पर अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है. इसलिए सरकार किसी भी शर्मिंदगी से बचने इन पदों के लिए चुनाव की जगह आमसहमति बनाने पर ज़ोर दे रही है.

इंडिया गठबंधन को स्पीकर के लिए पेश नामों का इंतेज़ार

दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन भी स्पीकर के मामले में कोई जल्द बाज़ी नहीं करना चाहता. ऐसा बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन सरकार की ओर से पेश नामों का इंतज़ार कर रहा है. नाम दिए जाने के बाद ही वो कुछ फैसला लेगा. वैसे कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन सहमति से स्पीकर चुने जाने के पक्ष में है.

कल होगा Lok Sabha Speaker का चुनाव

स्पीकर का चुनाव कल यानी 26 जून बुधवार को होना है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज दोपहर तक बंद हो जाएगा. ऐसे में दोपहर तक का समय काफी महत्वपूर्ण है.

आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता लेंगे शपथ

18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत शेष 281 नए सांसद आज शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Temple : अयोध्या राम मंदिर में पहली बारिश में ही टपकने लगी छत,मुख्य पुजारी बोले इंतजाम नहीं किया तो बंद करने होंगे दर्शन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news