Sunday, July 6, 2025

Mukhtar Ansari का क्या है Salman Khan से कनेक्शन, वायरल तस्वीरों का क्या है सच?

- Advertisement -

Mukhtar Ansari with Salman Khan: Mukhtar Ansari की मौत के चर्चे इस वक्त हर तरफ है. कोई कह रहा मुख्तार को उसके किये की सज़ा मिली है तो कोई यूपी सरकार पर मुख्तार की मौत के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहा है. किसी के लिए मुख्तार एक डॉन की मौत मरा तो कोई मुख़्तार क़ी मौत पर ऐसे रो रहा है जैसे कोई मसीहा हो. लेकिन जो भी है मुख़्तार की मौत ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इसी कड़ी में अब मुख्तार की मौत के बाद Salman Khan भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं . आइये आपको बताते हैं कि सलमान खान का मुख्तार अंसारी से क्या कनेक्शन रहा है.

Mukhtar Ansari with Salman Khan
Mukhtar Ansari with Salman Khan

दरअसल यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के कई किस्से अक्सर हमें सुनने को मिलते रहे हैं. इस बाहुबली नेता पर भले ही 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. पिछले कई साल जेल में बिताने के बाद मुख्तार की मौत भी जेल में ही हुई. लेकिन जेल में रहने के बाद भी यूपी के पूर्वांचल इलाके में अपना दबदबा बरकरार रखे हुए था. वह जेल में रहते हुए भी चुनाव जीतता रहा . अपने क्षेत्र में किये गये कामों की वजह से भी इलाके के गरीब और पिछड़े समाज में भी मुख्तार अंसारी के परिवार का सम्मान रहा है.

मुख्तार अंसारी के परिवार का इतिहास

जो लोग यूपी की राजनीति पर बारीक नज़र रखते हैं वो जानते हैं कि अंसारी परिवार का गौरवशाली इतिहास भी रहा है, मुख्तार अंसारी के दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी 1926-27 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे और वे गांधी जी के बेहद करीबी माने जाते थे. महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान मुख्तार अंसारी के नाना थे, जिन्होंने 1947 की जंग में भारतीय सेना की तरफ से लड़ाई लड़ी थी .

आपको बता दें कि मुख्तार की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ मुख्तार अंसारी की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद यह जगजाहिर हुआ था कि राजनीतिक जगत के साथ बॉलीवुड जगत से भी मुख्तार का गहरा रिश्ता रहा है.

सलमान खान ने मुख्तार अंसारी के साथ फोटो की शेयर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं और मुख्तार अंसारी के चेहरे पर मुस्कुराहट नज़र आ रही है. इस फोटो की सच्चाई यह है कि फिल्म तेरे नाम की सक्सेस के बाद सलमान खान ने एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बाहुबली मुख्तार अंसारी को खास आमंत्रण दिया गया था.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज 

मुख्तार उस समय जेल के बाहर थे और व्यस्तता की वजह से पार्टी में नहीं पहुंच सके. कहा जा रहा है कि इसको लेकर सलमान खान नाराज हो गये. जब इस बात की जानकारी मुख्तार को हुई तो वह अपने दल बल के साथ सलमान के घर पहुंच गये. मुख्तार के घर पहुंचने पर सलमान ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों ने पूरा दिन साथ बिताया और मुख्तार अंसारी ने सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी और साथ बैठकर तेरे नाम फिल्म भी देखी.

उस दौरान जो तस्वीरें वायरल हुई उससे ये तो पता चला कि सलमान खान का सिर्फ दावूद इब्राही जैसे डॉन नहीं बल्कि मुख़्तार अंसारी से काफी अच्छा कनेक्शन रहा है दोनों इन तस्वीरों से साफ़ है की मुख्तार और सलमान के बीच घनिष्ट मित्रता थी. वैसे एक वेब सीरीज आपने देखी होगी ‘पूर्वांचल’ जिसमें विधायक विजय सिंह और मुख़्तार की दुश्मनी की कहानी दिखाई गई उसमें भी मुख्तार का भगोड़े आतंकी दावूद इब्राहिम से कनेक्शन दिखाया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news