Tej Pratap Yadav : रविवार दोपहर से ही बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने का मामला सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव के इजहार-ए-मुहब्बत वाले ट्वीट के वायरल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को राजद से 6 साल के लिए निष्काषित करने का ऐलान कर दिया. लालू यादव की तरफ से ट्वीट किया गया है कि –
“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामुहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है.ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.
धन्यवाद.”
Tej Pratap Yadav की 6 साल के लिए पार्टी से विदाई
लालू प्रसाद यादव ने नैतिक मूल्यों की अवहेलना की बात करते हुए अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालने का निर्णय किया है लेकिन जानकारो का मानना है कि इसके पीछे और भी कई परतें है. लालू प्रसाद यादव के इस फैसले के पीछे एक तो उनके परिवार के अंदर चल रहा कलह उजागर हो गया है, वहीं चुनावी माहौल में मामला और ना बिगड़े इसीलिए लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान से ही बाहर कर दिया.
तेज प्रताप यादव की शादी डायवोर्स और लव स्टोरी
लालू प्रसाद के बड़े पुत्र लगातार किसी ना किसी हरकत के लिए सुर्खियों में रहे हैं. चाह वो किसी पत्रकार को धमकाने का मामला हो, वाराणसी में होटल मैनेजर से पैरे पर झुका कर मांफी मंगवाने का मामला हो या फिर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी का मामला हो.
तेजप्रताप ने किया 12 साल पुरानी लव स्टोरी का ऐलान
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने लव रिलेशनशिप का ऐलान किया. ये भी कहा कि पिछले 12 सालों से वो उनसे प्यार करते हैं और लिव इन में रहते भी आये हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक रिलेशनशिप में रहते हुए तेज प्रतताप यादव ने 2018 में चंद्रिका राय से कैसे शादी की और जब ये रिश्ता अभी खत्म भी नहीं हुआ , तलाक का मामला अभी चल ही रहा है तब तेज प्रताप यादव अपने 12 साल पुराने रिश्ते का ऐलान इस तरह से सोशल मीडिया पर कैसे कर रहे हैं.
हलांकि अपने इजहार ए इश्क के थोड़ी देर बाद ही उन्हेने ट्वीट को डिलीट कर दिया, औऱ कहा कि उनका एकाउंट किसी ने हैक कर लिया था. लेकिन बात जंगल में आग की तरह फैल गई और तेज प्रताप यादव का डैमेज कंट्रोल काम नहीं आया. तेज प्रताप यादव के मामा साधु यादव का कहना है कि पूरे परिवार को अनुष्का और तेज प्रताप से रिश्ते की जानकारी 2013 से ही है और अब लालूजी इसे लेकर नाटक कर रहे हैं.
क्या तेज प्रताप जाएंगे जेल?
तेज प्रताप यादव के अपने रिश्ते के बारे में खुलासे के बाद कयास लगाये जा रहा है कि ये मामला यहां रुकने वाला नहीं है क्योंकि हिंदु विवाह अधिनियम के 1955 और IPC की धारा 494 के अनुसारअगर कोई व्यक्ति अपनी पहली के रहते हुए दूसरी शादी करता है, तो दूसरा विवाह अवैध माना जाता है , और इसके लिए सात साल तक की जेल और जुर्माना की सजा का प्रावधान है . अगर ये किसी तरह से साबित हो जाता है कि तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या से तलाक लिए बिना अनुष्का से शादी की है, जैसा कि कुछ वायरल तस्वीरें में देखा जा सकता है , तो ये कानूनी रूप से बहु विवाह का मामला बनेगा और इसके परिणाम उन्हें जेल तक पहुंच सकते हैं.
तेज प्रताप के इजहारे मुहब्बक का पड़ सकता है चुनाव पर असर
जानकारों को कहना है कि लालू यादव पुराने घुटे हुए राजनेता हैं. उन्हें पता है कि अगर ऐसा कुछ हो जाये तो कैसे डैमेज कंट्रोल करना होता है. बिहार में चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में बीजेपी इसे भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मौका देखकर तेजप्रताप का समर्थन कर दिया. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने (तेजप्रताप) सच स्वीकार करके परिवार को धोखा नहीं दिया है बल्कि परिवार को सच को स्वीकारना चाहिये .वहीं पूर्व सीएम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर तेजप्रताप अनुष्का के साथ रिश्ते में थे, तो उन्हें ऐश्वर्या राय की जिंदगी बर्बाद करने का कोई हक नहीं था.