BPSC protest: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि परीक्षा पत्र लीक होना युवाओं के अधिकारों को छीनने का एक हथियार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं हर रोज हो रही हैं. उन्होंने संसद में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का मुद्दा उठाने की कसम खाई.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ पटना में लगभग एक महीने से चल रहे आंदोलन स्थल का दौरा करने और पीड़ित छात्रों के साथ समय बिताने के कुछ दिनों बाद, गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा किया.
पटना में आंदोलनकारी BPSC छात्रों से मिले राहुल गांधी
राहुल ने वीडियो के साथ हिंदी में लिखे अपने पोस्ट में कहा, “Paper leak भारत के गरीब युवाओं का अधिकार छीनने, उनके हुनर और सपनों को दबाने का हथियार है. हर भाजपा शासित प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और उसके ऊपर से अपने हक़ की आवाज़ उठाते युवाओं पर बर्बरता के साथ अन्याय कर उनके विरोध को कुचला जाता है.”
उनकी (पीड़ित छात्रों) मांगे संसद में उठाने का वादा किया है-राहुल गांधी
पटना में छात्रों के साथ मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उनके मुद्दे को संसद में उठाने का आश्वासन दिया. राहुल ने कहा, “हाल ही में बिहार में हुए BPSC परीक्षा घोटाले और उसके बाद लाठीचार्ज और पुलिस द्वारा हिंसा से पीड़ित छात्रों से मुलाकात कर गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई. छात्रों ने पूरे विस्तार से इस पेपर लीक और एक्जाम घोटाले के चक्रव्यूह का खुलासा किया. परीक्षा के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक हो जाते हैं. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिले न मिले सोशल मीडिया पर वायरल ज़रूर हो जाते हैं. अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग जैसे कुचक्र में फंसाया जाता है ताकि वो अपने स्कोर से भी अपने रोज़गार की गारंटी ना जान पाएं.
गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज कर दिया जाता है. उस के बाद जबरदस्ती उनपर केस पे केस डाले जाते हैं. 28 परीक्षा केंद्रों में धांधली हुई मगर सरकार मानने को तैयार नहीं. यह वीडियो उन हजारों छात्रों की आवाज है, जो न्याय और Re-exam की मांग कर रहे हैं. इनकी बातें सुनकर उनकी मांगे संसद में उठाने का वादा किया है “
BPSC protest: इन एकलव्यों का अंगूठा काटने नहीं दूंगा-राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, “यह सिर्फ बिहार नहीं पूरे देश की समस्या है, हर आकांक्षी युवा की परेशानी है. इन एकलव्यों का अंगूठा काटने नहीं दूंगा.”
ये भी पढ़ें-Shahi Idgah mosque: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में मस्जिद परिसर के कोर्ट की निगरानी में सर्वेक्षण पर रोक बढ़ाई