लेह (LADAKH) : मोदी सरकार ने 1964 में बने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया है. मोदी सरकार द्वारा नाम बदले जाने के बाद कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस पर बस इतना कहा कि नाम बदलने से क्या होगा, जवाहर लाल नेहरु का काम बोलता है.
#WATCH नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं: नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली pic.twitter.com/45nlwDOtNb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
Rahul Gandhi दो दिन की यात्रा पर पहुंचे लद्दाख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिन के लद्दाख दौरा के लिए लेह पहुंच गये हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi की इस यात्रा के के बारे में हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी(Rahul Gandhi) दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को लद्दाख में रहेंगे और यहां अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इससे पहले हाल के दिनों में दो बार जम्मू कश्मीर की यात्रा कर चुके हैं लेकिन लद्दाख नहीं आये थे.
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेह एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/a80MaLQ4D2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
अगले महीने करगिल हिल काउंसिल के चुनाव
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ये लद्दाख यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. खास कर अगले महीने यहां होने वाली करगिल हिल काउंसिल के चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लेकर इस यात्रा को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है .माना जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावों के मद्देनजर यहां के युवाओं और आमलोगों में जोश का संचार करेंगे और लोकसभा के चुनाव के लिए रणनीति बनायेंगे. अगले महीने होने वाले करगिल हिल काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस ने डॉ.फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.
सितंबर में यूरोप की यात्रा पर जा रहे हैं Rahul Gandhi
आगामी लोकसभा चुनाव और इसी साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा सभा चुनावों की तैयारियों के बीच अगले महीने राहुल गांधी यूरोप की यात्रा पर जा रहे हैं.इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी बेल्जियम, नार्वे और फ्रांस का दौरा करेंगे. राहुल गांधी का यूरोप दौरा सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरु होगा. इस दौरान राहुल गांधी यूरोपियन यूनियन के सांसदों ,भारतीय समुदाय के सदस्यों और युनिवर्सिटी के छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
राहुल गांधी एक साल में तीसरी बार जायेंगे विदेश
राहुल गांधी सितंबर में इस साल तीसरी बार विदेश दौरे पर जायेंगे. इसी साल मई में राहुल गांधी 10 दिन के लिए अमेरिका गये थे. यहां उन्होने सैन फ्रॉंसिस्को, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, फिर लंदन गये थे. लंदन में दिये उनके बयान पर भारत में बीजेपी जम कर बवाल किया था.
राहुल गांधी ने लंदन में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत में जब वो संसद में बोलते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है. इस के साथ ही राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक सघ (RSS) की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी. राहुल गांधी के इस बायन के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने राहुल गांधी से संसद में माफी मांगने के लिए भी कहा था.