Thursday, January 22, 2026

Wayanad by-election: ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए करेंगी प्रचार-सूत्र

Wayanad by-election:लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली हार के बावजूद गठबंधन के सहयोगियों और अलग से चुनाव लड़े खटक दलों के संबंधों में सुधार देखने को मिल रहा है. खबर है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका भाई राहुल गांधी की छोड़ी वायनाड़ सीट से उपचुनाव लड़ने वाली हैं.

राहुल ने रायबरेली बरकरार रख छोड़ी है वायनाड सीट

लोससभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था. राहुल गांधी दोनों ही सीटों पर तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. जीत के बाद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की सीट बरकरार रखी और केरल की सीट छोड़ दी. जिससे अब प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में कदम रख रही हैं है.

Wayanad by-election: ममता ने प्रियंका को वाराणसी से लड़ने का सुझाव दिया था

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही ममता बनर्जी और कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के बाद अलग-अलग चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान ऐसी खबर थी कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सुझाव दिया था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए.

ममता करेंगी प्रियंका के लिए प्रचार

2024 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने अमेठी रायबरेली के साथ ही पार्टी के स्टार प्रचारक के रुप में जमकर मेहनत की. तब ये कहा जा रहा था कि जीत के बाद राहुल रायबरेली सीट बहन को सौंप देंगे. लेकिन राहुल ने रायबरेली सीट बरकरार रखते हुए केरल की वायनाड़ सीट छोड़ी. अब उपचुनाव में यहां से प्रियंका गांधी अपने चुनावी सफर की शुरुआत करेंगी. वायनाड़ में राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा से हुआ था. देखना दिलचस्प होगा की क्या इस बार भी इस सीट पर सीपीआई बनाम कांग्रेस सीधी फाइट देखने को मिलती है की नहीं.

ये भी पढ़ें-Judgement on Kejriwal bail : अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए जज ने क्या क्या कहा, किस आधार पर केजरीवाल को मिली थी जमानत ?

Latest news

Related news