लखनऊ: लखनऊ में इस बार IPL मैच का खुमार भी लोगों को अपने पास नहीं खींच पा रहा हैं. लोगों की उदासीनता का आलम ये है कि मैनेजमेंट को इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले टिकट के दाम गिराने पड़े हैं. 7 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले IPL मैच के टिकट सस्ते करने पड़े हैं .
इकाना स्टैडियम में खाली सीटों ने बढ़ाई आयोजकों की चिंता
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में स्टेडियम करीब 30 प्रतिशत खाली रह गया था . होम ग्राउंड पर मैच के होने बावजूद स्टेडियम आधे से ज्यादा खाली था. खाली स्टेडियम ने आयोजकों के चिता बढ़ा दी है इसलिए आने वाले मैच से पहले IPL टिकट के दामों में कमी की गई है.
IPL टिकट के दामों में 30-50 प्रतिशत की छूट
अलग-अलग श्रेणी के टिकटों में 30 से 50 प्रतिशत तक कमी कर दी गई है. लखनई के इकाना स्टैडियम में 7 अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा . लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढे सात बजे से मैच खेला जाएगा.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 मैच खेलेगी LSG
LSG लखनऊ सुपर जाइंट्स IPL की पहली टीम है जो पहली बार अपने होम ग्राउंड पर ही खेल रही है.यहां LSG के सात मैच होने हैं. हलांकि अपने होम ग्राउंड पर मौच की खबर से लोगों में उत्साह था लेकिन टिकटो के उंचे दाम ने दर्शकों के उथ्साह पर पानी फेर दिया . यही कारण रहा कि होम टीम को खेलने के बावजूद 1 पहली अप्रैल को स्टाडियम का बड़ा हिस्सा खाली रह गया. आम तौर पर IPL मैचेज में स्टेडिम के बाहर लोग लाइन लगाये खड़े दिखाई देते है लेकिन लखनऊ में अलग ही नजारा था. लखनऊ की टीम होने के बावजूद स्टेडियम से रौनक गायब थी.
लखनऊ ने पहले मैच में दिल्ली को हराया
IPL के अपने पहले ही मैच में लखनऊ ने दिल्ली को हराया दिया औऱ टीम आगे भी यही क्रम जारी रखना चहेगी. आयोजकों ने बी टिकटों के दाम कम करके यही संदेश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आयें और अपनी टीम को मनोबल बढ़ायें. आयोजकों के उम्मीद है कि टिकटों के दाम कम करने से दर्शकों संख्या बढ़ेगी