प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के हिमाचल पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. लोगों ने पीएम मोदी के लिए शेर आया शेर आया के नारे लगाये .
प्रधानमंत्र आज हिमाचल के उना और चंबा में कई विकास योजनओं का शुभारंभ कर रहे हैं. चंबा पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया.रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अमृतकाल शुरु हो गया है और इस अमृतकाल में हमें विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है.आने वाले 25 साल का एक एक पल हिमाचल और देश के लोगों के बेहद महत्वपूर्ण है.भाषण को दौरान पीएम ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले दिल्ली में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं होती थी. हिमाचल प्रदेश ने नेता दिल्ली में फाइल लेकर घूमते रहते थे. पहले उन्हीं राज्यों को सुविधाएं मिलती थी , जिनसे फायदा होता था.
प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल के उना से वंदे भारत भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायेंगे
@narendramodi @BJP4India @jairamthakurbjp
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा में रैली के दौरान कहा कि भारत में अमृतकाल शुरु हो गया है,जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है.आने वाले 25 साल का एक एक पल हिमाचल और देश के लिए महत्वपूर्ण है. pic.twitter.com/bTQ9oelB0K— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 13, 2022