अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ
पटना : नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे राजद के विधायक सुधाकर सिंह को खरमास के बाद पार्टी से निकाल दिया जायेगा. ये बात आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने या तेजस्वी यादव ने नहीं की है . ऐसा कहना है जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का . उन्होंने आज मीडिया से कहा कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए खरमास तक का इंतजार कीजिये. खरमास खत्म होते ही राजद में शुभ काम होगा.
खरमास खत्म होने के बाद होगी कार्रवाई
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने सुधाकर सिंह के बयान को लेकर अपनी आपत्ति जतायी थी लेकिन राजद के लोग खरमास में शुभ काम नहीं करना चाह रहे हैं. खरमास खत्म होने का इंतजार करिये, उसके बाद सुधाकर सिंह को लेकर शुभ काम हो जायेगा. सवाल ये है कि क्या किसी को पार्टी से निकालना शुभ काम है. दूसरी बात ये कि आरजेडी ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है.
क्या लालू के कहने पर बोल रहे हैं सुधाकर
क्योंकि जब पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कि सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव के कहने पर सुधाकर सिंह बयान दे रहे हैं . क्या जेडीयू भी यही मान रही है तो इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कोई जवाब नहीं दिया.
बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ने भी बताया कि सुशील मोदी को उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी थी लेकिन उनका इरादा बीजेपी में जाने का नहीं है. ये केवल अफवाह है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 14 जनवरी को उनके दही-चूडा भोज पर भी कई तरह की चर्चा हो रही है. ये सब गलत बात है. वे मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं औऱ खड़े रहेंगे.