Saturday, August 30, 2025

राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा आज से शुरु,16 दिन में टटोलेंगे बिहार की नब्ज

- Advertisement -

Vote Adhikar Yatra :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुए गहन मतदाता पुनरीक्षण से उठे वोट चोरी विवाद के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार की जनता को उनके वोट का अधिकार बताने के लिए यात्रा शुरु कर रहे हैं. दोनों नेताओं की ये यात्रा सासाराम से ये यात्रा शुरु हुई है. इस यात्रा में शामिल होने राहुल गांधी हवाई जहाज से गया पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग से सासाराम पहुंच गये हैं. इस यात्रा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . यात्रा में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे हैं.इस यात्रा को विपक्ष ने वन पर्सन वन वो ट के सिद्धांत की रक्षा का अभियान बताया है.

Vote Adhikar Yatra से पहले बड़ी जनसभा का आयोजन  

वोट अधिकार  यात्रा को शुरु करने से पहले सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में  जनसभा का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. महागठबंधन के इस यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पूरे राज्य से लोग पहुंचे . कार्यक्रम के दौरान लोग नारे लगाते नजर आये कि- “वोट चोर गद्दी छोड़”.

यात्रा को पप्पू यादव का भी मिला समर्थन

राहुल तेजस्वी की इस यात्रा को अपना समर्थन देने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सासाराम पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए पप्पू यादव बोले कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बनने के लिए दस हजार किलोमीटर पैदल चले हैं, वो युवाओं की बात करते हैं. पप्पू यादव का कहना है कि  राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं, ना कि किसी राजनीतिक फायदे-नुकसान के लिए . राहुल की इस यात्रा का मकसद  समाज में फैसे नफरत को मिटाना,चुनाव आयोग की वोटों की लूट रोकना,  किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार  ढूढ़ने की प्रयास है.

राहुल गांधी तेजस्वी की यात्रा का रुटमैप

राहुल-तेजस्वी यादव की इस वोट अधिकार यात्रा का पहला चरण 16 दिनों का है. इस यात्राी के दौरान दोनो नेत 1,300 किलोमाटर की यात्रा करेंगे. यात्रा का समापन  1 सितंबर को पटना का गांधी मैदान में  होगा.

यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से सासाराम से हो रही है. 17 अगस्त को सासाराम, डेहरी ऑनसोन और फिर पड़ाव   रोहतास में होगा.  18-19  अगस्त को कुटुंबा, औरंगाबाद देव गुरारू पुनामा वजीरगंज, गया से नवादा होते हुए बरबीघा में रुकैंगे. 20 अगस्त को ब्रेक रहेगा. 21अगस्त को तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा होते हुए सिकंदरा के रास्ते  जमुई से मुंगेर पहुंचेंगे. 22 अगस्त को मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए  भागलपुर पहुंचेंगे. 23 अगस्त को बरारी, कुरसेला ,  कोढ़ागोला कटिहार होते हुए पूर्णिया पहुंचेगें. 24 अगस्त को पूर्णिया से अररिया होते हुए नरपतगंज पहुंचेंगे. 25 अगस्त को ब्रेक रहेगा.

26 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा सुपौल से शुरू होगी जो फुलपरास, सकरी और मधुबनी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी. 27 अगस्त को दरभंगा से मुजफ्फरपुर और फिर वहां से सीतामढ़ी पहुंचेंगे. 28 अगस्त को सीतामढ़ी से मोतिहारी होते हुए  पश्चिम चंपारण और फिर 29 अगस्त को बेतिया और गोपालगंज होते हुए  सीवान पहुंचेंगे. 30 अगस्त को छपरा और आरा में रहैंगे. 31 अगस्त को ब्रेक रहेगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली के साथ इस यात्रा के पहले चरण का समापन होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news