Friday, July 4, 2025

Vishnu Dev Sai Cabinet in Ayodhya: भगवान राम के ननिहाल से लाए है शबरी के बैर, बोले- छत्तीसगढ़ की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे

- Advertisement -

Vishnu Dev Sai Cabinet in Ayodhya: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ भगवान राम लला के दर्शन करने आए है. दर्शन करने से पहले उन्होंने कहा, “हम छत्तीसगढ़ से आए हैं, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है. पूरा मंत्रिमंडल आज भगवान राम लला के दर्शन के लिए आया है, हम उनसे छत्तीसगढ़ की खुशहाली की प्रार्थना करते हैं.”

Vishnu Dev Sai Cabinet in Ayodhya: ननिहाल से लाए है शबरी के बेर

वहीं छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ये भी बताया की वो भगवान के लिए क्या भेंट लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया की ननिहाल छत्तीसगढ़ की ओर से वह श्री साय राम लला को माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण के बेर ,विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी करेंगे भेंट के लिए लाए है. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम के चरणों में बेर, महुआ का फल और शबरी का जल प्रसाद के रूप में अर्पित करेंगे.


जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ भगवान के दर्शन के लिए आते रहे है. आने वाले मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के भगवान के लिए भेट और उससे उनके रिश्ते की डोर थामे अयोध्या आते है और प्रदेश और देश की उन्नति और प्रगति की प्रार्थना करते हैं.

ये भी पढ़ें-UP BJP: बाबा की पार्टी पर पकड़ हुई ढीली, एक के बाद एक बोल रहे नेता-2027 में हमारी सरकार बनने की स्थिति नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news