Tuesday, January 13, 2026

Viral Video: DRM-किसने कहा कि बिना टिकट के आना? महिला-नरेंद्र मोदी, कुंभ जा रही महिला के जवाब से हैरान हुए DRM

Viral Video: कुंभ को लेकर भक्ति, शक्ति, बदइंतेजामी, शानदार इंतेजाम, भगदड़ और भीड़ सब के वीडियो अबतक आपने देख लिए होंगे लेकिन अब देखिए एक ऐसा वीडियो जिसको देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी. आप इसे लोगों का भोला पन कहे या बेवकूफी लेकिन एक बिना टिकट सफर करने वाली महिला के जवाब में डीआरएम को लाजवाब कर दिया.

Viral Video में क्या है

घटना बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुई. कुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे महिलाओं के एक समूह का जवाब सुनकर बिहार में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी की बोलती बंद हो गई. डीआरएम साहब महिलाओं से पूछ रहे थे कि बिना टिकट जाने की अनुमति किसने दी. लेकिन तभी महिलाओं के समूह में से एक महिला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है.”
महिला के जवाब ने डीआरएम को लाजवाब कर दिया. नाराज़ डीएम आश्चर्य से देखने लगे और फिर बोले उन्होंने ऐसा तो नहीं कहा.

दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार दिखे हैरान-परेशान

घटना के वायरल वीडियो में नज़र आ रहे रेलवे के अधिकारी दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार है. वीडियो में वह पटरियों के पास इंतजार करती महिलाओं के एक समूह से बात करते नज़र आ रहे हैं. जब डीआरएम ने पूछा कि क्या उनके पास टिकट है, तो महिलाओं ने जवाब दिया कि उनके पास टिकट नहीं है. यह पूछने पर कि उन्हें टिकट-मुक्त यात्रा की अनुमति किसने दी, उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने हमें ऐसा बताया है.”
डीआरएम ने स्पष्ट रूप से आश्चर्यचकित होकर महिलाओं को शांतिपूर्वक बताया कि प्रधानमंत्री या किसी भी अधिकारी द्वारा ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने उनसे टिकट खरीदने का आग्रह किया, तथा चेतावनी दी कि बिना टिकट के यात्रा करने पर उनसे शुल्क लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Indo-China relation: सैम पित्रोदा की चीन पर टिप्पणी पर बोले जयराम रमेश, ‘कांग्रेस के विचार सैम पित्रोदा जैसे नहीं हैं ‘

Latest news

Related news