Wednesday, January 14, 2026

Vijay Sinha on Tejaswi Yadav: NDA के कार्यकाल में जो काम शुरू हुआ उसी को वे(राजद) गिनवा रहे हैं…

पटना: रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश व्यापी बंद और इसके बाद तेजस्वी यादव के एलान कि, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे और करा कर ही रहेंगे” पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जवाब दिया है. सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव एनडीए के कार्यकाल में हुए काम ही गिना रहे हैं.

Vijay Sinha on Tejaswi Yadav: जनता को बरगलाने, भौकाल बनाने की राजद की संस्कृति है

सोमवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “उनके पास अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाने की कोई जगह है. एक जगह ये लोग 17 महीनें रहे और NDA 17 सालों तक सत्ता में रही… NDA के कार्यकाल में जो काम शुरू हुआ उसी को वे(राजद) गिनवा रहे हैं… जनता को बरगलाने, भौकाल बनाने की राजद की संस्कृति है… यही इनकी मानसिकता है.”

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे-तेजस्वी यादव

आरजेडी में रविवार को राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन को मिले समर्थन को देखते हुए तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया, “हमारे 17 महीनों के सेवाकाल में आरक्षण की सीमा को 65% तक किए जाने उपरांत उसे केंद्र सरकार द्वारा संविधान की 9वीं अनुसूची में डलवाने एवं देशव्यापी #जातिगत_जनगणना करवाने की माँगों के साथ कल पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे और करा कर ही रहेंगे.”


रविवार को प्रदेशभर में आरजेडी के धरना प्रदर्शन में अच्छी भीड़ देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें-Wolf terror: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने फिर किया हमला, 3 साल की बच्ची की मौत

Latest news

Related news