Wednesday, March 12, 2025

Bihar assembly: विधानसभा में माइक तोड़ने वाले विधायक का वीडियो आया सामने, 2 दिन के लिए लखेन्द्र पासवान हुए निलंबित

मंगलवार को बीजेपी के विधायक लखेन्द्र पासवान विधानसभा (Bihar assembly) में माइक तोड़ते नज़र आए. माइक तोड़ने वाला उनका वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि विधायक जी अपना गुस्सा किस तरह माइक पर निकाल रहे है. वो नाराज़ तो सत्ता पक्ष के लोगों से रहे है. लेकिन गुस्से में उन्होंने माइक को तोड़ दिया. इस घटना के बाद विधानसभा (Bihar assembly) को स्थगित कर दिया गया था.

2 दिन के लिए निलंबित किए गए लखेंद्र पासवान

बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को उनके आचरण के लिए विधानसभा (Bihar assembly) से दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. लखेंद्र पासवान पोर्टिको में बीजेपी के विधायक हैं. स्पीकर के उन्हें निलंबित करने पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनका ये कहकर बचाव किया कि सत्ता पक्ष की ओर से गाली दी गई और निलंबित किया गया निर्दोश बीजेपी विधायक को. विजय सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो सदन को सिर्फ अपने हिसाब से चलाना चाहती है.

बिहार विधानसभा में विधायक लखेन्द्र पासवान के माइक तोड़ते और उसको लेकर निलंबित किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनका ये कहकर बचाव किया कि सत्ता पक्ष की ओर से गाली दी गई और निलंबित किया गया निर्दोश बीजेपी विधायक को. #BIHAR #BJPLOOTSINDIA #NITISHKUMAR #TEJASVIYADAV PIC.TWITTER.COM/SMJUMLFGXP

— THEBHARATNOW (@THEBHARATNOW) MARCH 14, 2023

सुबह से ही बीजेपी ने किया था विधानसभा (Bihar assembly) में हंगामा

मंगलवार को बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में बीजेपी सुबह से ही आक्रामक थी. सरकार के भ्रष्टाचार और किशनगंज मंदिर में लगी आग मामले को लेकर पहले बीजेपी ने हंगामा किया और उसके विधायक वेल में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Yogi Government: अब सरकारी खर्च पर होगा दुर्गा सप्तशती और रामनवमी का आयोजन, सरकार…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news