आप मंत्री सतेंद्र जैन ने तिहाड़ को बनाया मसाज पार्लर, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग, सिसोदिया बोले बीमारी पर राजनीति कर रही बीजेपी

0
372

दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन के कुछ वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप है. वीडियो सीसीटीवी कैमरे से लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो तिहाड़ जेल के सीसीटीवी कैमरे का है. जहां सतेंद्र जैन पिछले 7 महीनों से बंद हैं. वीडियो में सतेंद्र जैन कभी पैर का तो कभी सर का मसाज कराते नज़र आ रहे हैं.

बीजेपी नेता ने की सतेंद्र जैन के इस्तीफे की मांग
वीडियो को बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है-“एक और, कूड़ेदान में फेंके गए सारे नियम! जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट! क्या केजरीवाल ऐसे मंत्री का बचाव कर सकते हैं? क्या उसे बर्खास्त नहीं कर देना चाहिए ? ये दिखाता है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा! तिहाड़ जेल के अंदर वसूली और वीवीआईपी मसाज! तिहाड़ आप सरकार के अधीन है” शहज़ाद ने इसके साथ एक डेढ़ मिनट का बयान भी जारी किया है जिसमें वो सीएम केजरीवाल से सतेंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा बीमारी पर राजनीति कर रही बीजेपी
संतेंद्र जैन पर बीजेपी के आरोपों का जवाब देने मनीष सिसोदिया सामने आए. मनीष ने कहा सतेंद्र जैन जेल में गिर गए थे. उनकी दो सर्जरी हुए है और डॉक्टर ने उनकी स्पाइन की हड्डी में लगी चोट के लिए फिजियोथेरेपी बताई है. इसके साथ मनीष ने साफ कहा कि सतेंद्र जैन के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा बीजेपी घटिया इल्जाम लगा रही है. बीजेपी एक बीमार को लेकर राजनीति कर रही है.