उत्तराखंड और केंद्रीय एजेंसियां उत्तरकाशी सुरंग ढहने के बचाव अभियान में हर संभावित परिणाम की तलाश कर रही हैं, वर्तमान में वर्टिकल ड्रिलिंग चल रही है और सोमवार सुबह यानी आज कुछ देर में मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू होने की भी संभावना है.
सेना ने संभाला मोर्चा
अमेरिकी ऑगर मशीन से सुरंग की हॉरिजोंटल ड्रिलिंग सफलतापूर्वक करने में विफल होने के बाद, एक वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन को सिल्क्यारा में भेजा गया था. ड्रिलिंग ऑपरेशन फिलहाल पूरी गति से आगे बढ़ रहा है, रविवार रात तक 20 मीटर की ड्रिलिंग हो चुकी है. अब भारतीय सेना भी घटना स्थल पर पहुंच गई है. हलांकि अभी सिर्फ वो अभियान की देखरेख कर रही है.
ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है- माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, “… ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है… मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: 3 घंटे बाद शुरू होगी… हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है। यह काम जमीन के व्यवहार पर निर्भर करता है. जल्दी भी हो सकता है और थोड़ा लंबा भी हो सकता है…हमें विश्वास है कि हम इससे पार पा सकते हैं…”
#WATCH | उत्तरकाशी(उत्तराखंड) सुरंग बचाव | माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, “… ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है… मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: 3 घंटे बाद शुरू होगी… हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है। यह काम जमीन के व्यवहार पर निर्भर करता है। जल्दी भी… pic.twitter.com/Acjrcz8s9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
उम्मीद है कि जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा- सीमा सड़क संगठन
1-2 मीटर क्षतिग्रस्त पाइप को हटाने पर पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हरपाल सिंह ने बताया, “मौजूदा स्थिति में जो ऑगर मशीन फंसी थी, उसे निकाल लिया गया है. 1.5 मीटर की क्षतिग्रस्त पाइप को निकालने का काम जारी है… उम्मीद है कि जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा…”
#WATCH | उत्तरकाशी(उत्तराखंड) सुरंग बचाव | 1-2 मीटर क्षतिग्रस्त पाइप को हटाने पर पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हरपाल सिंह ने बताया, “मौजूदा स्थिति में जो ऑगर मशीन फंसी थी, उसे निकाल लिया गया है। 1.5 मीटर की क्षतिग्रस्त पाइप को निकालने का काम जारी है…… pic.twitter.com/sCcBEcHNpA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
दोपहर 2.30 बजे सुरंग के बाहर होगा हवन
पुजारी दिनेश प्रसाद ने कहा, “प्रार्थना है कि वे(श्रमिक) जल्द बाहर आएं. फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना की जा रही है. आज दोपहर 2.30 बजे यहां हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा. हवन में आज हम अपने ‘इष्ट देवता’ की पूजा करेंगे…”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | पुजारी दिनेश प्रसाद ने कहा, “प्रार्थना है कि वे(श्रमिक) जल्द बाहर आएं। फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना की जा रही है। आज दोपहर 2.30 बजे यहां हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा। हवन में आज हम अपने ‘इष्ट देवता’ की पूजा… pic.twitter.com/Ya6n6HUrD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
अधिकारियों का पहुंचना जारी है
वहीं सुरंग धहने की साइट पर अधिकारियों का आना-जाना भी जारी है. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिल्कयारा टनल बचाव स्थल पर पहुंचे.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर जानकारी देते हुए कहा, “इसमें(बचाव अभियान) सभी ने काफी प्रयास किया है. उन्होंने मशीन का आधा हिस्सा काट दिया है… पाइप के आगे का हिस्सा मुड़ गया है फिर ड्रिलिंग का काम शुरू होगा. टनकपुर से जो श्रमिक फंसे थे, मैं उनके परिवार से मिला… पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं…”
#WATCH खटीमा: उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “इसमें(बचाव अभियान) सभी ने काफी प्रयास किया है। उन्होंने मशीन का आधा हिस्सा काट दिया है… पाइप के आगे का हिस्सा मुड़ गया है फिर ड्रिलिंग का काम शुरू होगा। टनकपुर से जो श्रमिक फंसे थे,… pic.twitter.com/BAKAj3vG6F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
41 बेंड वाला अस्पताल किया गया है तैयार
इस बीच किसी भी आपातकाल स्थिति से बचने के लिए सुरंग ढहने वाली जगह के पास डॉक्टरों की एक टीम और 41 बिस्तरों वाली एक अस्पताल सुविधा तैयार की गई है. यहां आपको उत्तरकाशी बचाव अभियान के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानने की जरूरत है.
भारी बर्फबारी की है संभावना-मौसम विभाग
इस बीच उत्तरकाशी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को यहां भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. अगर बर्फबारी होती है तो बचाव कार्य मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में आज 2100 बेड के अस्पताल का CM Nitish Kumar करेंगे शिलान्यास