उत्तराखंड में सुरंग ढहने से फंसे 41 मज़दूरों को निकालने का काम रुक गया है. सोमवार से आ रही अच्छी खबरों के बीच ऐसा बताया गया था कि गुरुवार को मज़दूरों को सुबह 8 बजे तक निकाल लिया जाएगा.
लेकिन अब फिर एक बार बचान स्थल से मशीन खराब होने की खबर आ रही है. बताया गया है कि पाइपलाइन डालने से पहले मलबे में ड्रिलिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अमेरिका निर्मित बरमा मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई. जिसे ठीक करने तकनीशियनों को दिल्ली से बुलाया गया.
ये कहना मुश्किल है कि कब पूरा होगा बचाव का काम- डीएम
वहीं, उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया का कहना है कि “सभी मशीनें काम कर रही हैं… हम अधिकांश दूरी पूरी कर चुके हैं, थोड़ा काम बचा है. अभी किसी के लिए ये बताना संभव नहीं है कि कार्य पूर्ण होने में कितना समय लगेगा. कई बार नई समस्या आ जाती है. कार्य तेजी से चल रहा है. सभी के साथ सही से समन्वय बना कर कार्य हो रहा है. कार्य पर भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों लगातार नजर रख रहे हैं. भारत सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.”
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया, “सभी मशीनें काम कर रही हैं… हम अधिकांश दूरी पूरी कर चुके हैं, थोड़ा काम बचा है। अभी किसी के लिए ये बताना संभव नहीं है कि कार्य पूर्ण होने में कितना समय लगेगा। कई बार नई समस्या आ जाती है। कार्य तेजी से चल रहा है।… pic.twitter.com/cXakQwxN8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
DM अभिषेक रूहेला ने बताया कि, “अभी जो बचाव कार्य चल रहा है उसमें कुछ चुनौतियां आ रही हैं. उससे निजात पाने के लिए कुछ विशेषज्ञों को बुलाया गया है. उनके सलाह के आधार पर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. काम करने वाले लोगों की सुरक्षा भी आवश्यक है.
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स मौके पर पहुंचे
इस बीच उत्तरकाशी सुरंग से मजदूरों को निकालने के अभियान का नेतृत्व कर रहे अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे है. अर्नोल्ड डिक्स ने बताया, “इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं. हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं. मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है… .”
सुबह क्या तैयारियां की गई थी
उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने का काम अंतिम चरण में है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पहुंचे है.
उत्तरकाशी में बचाव अभियान खत्म होने को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है. सुरंग स्थल पर चिकित्सा उपकरण पहुंच गए हैं. यहां नेशनल वैक्सीन वैन भी घटनास्थल पहुंची है.