US Elon Musk : अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर खोजबीन चल ही रही है कि इस बीच अमेरिकी मल्टी बिलियनर टेस्ला कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने एक स्टेटमेंट देकर दुनिया को चौंका दिया है. एलॉन मस्क का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में उन्हे दो बार जान से मारने की कोशिश हो चुकी है. एलन मस्क ने खुलासा किया है कि पिछले आठ महीने में उन्हें कम से कम दो बार अलग अलग जगहों पर जान से मारने की कोशिश हो चुकी है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अलग अलग तरीके से अमेरिका मे बढ़ते बंदूर कल्चर और असुरक्षा पर बात हो रही है. इसी दौरान एलॉन मस्क ने बताया कि पिछले 8 महीनों मे कम से कम दो बार उन्हें जान से मारने की कोशिश हो चुकी है. हमले के सिलसिले में पुलिस ने टेक्सास में टेस्ला के हेडक्वाटर के बाहर से कुछ बंदूकधारियों को गिरफ्तार भी किया है.
एलॉन मस्क के स्टेटमेंट के बाद लोग उन्हें अपनी सुरक्षा बढ़ाने का सलाह दे रहे हैं. और इसके साथ ही अमेरिकी में अब इस बात की चर्चा चल पड़ी है कि अगर बंदूकधारी सीक्रेट सर्विस की सिक्योरीटी को तोड़ कर पूर्व राष्ट्रपति पर हमला कर सकते हैं तो किसी पर भी हमला किया जा सकता है.
एलॉन मस्क इससे पहले भी कई बार ये कह चुके हैं कि उन्हें किसी भी वक्त मारा जा सकता है. यही वजह थी कि 2022 में मस्क ने टेक रिपोर्टस पर रियल टाइम लोकेशन शेयर करने के आरोप में एक्स के अकाउंट को बैन कर दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले क बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने फास्टेस्ट जांच के आदेश दिये हैं, बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मे इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हैं.
अमेरिका में एक तरफ सुरक्षा एजेंसियां जहां लगातार ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स और उसे जुड़े लोगों को ढ़ूढने मे लगी है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के ही बर्मिंघम के एक क्लब में शनिवार रात को कुछ लोगों ने फियरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका में इस तरह के हमले को लेकर चिंता जताई जा रही है.विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हमले अमेरिकी की गन कल्चर का ही नतीजा हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले 20 साल के लड़के के पास से AR-15 सेम-ऑटोमेटिक गन मिली. एक 20 साल के लड़के के पास सेमिऑटोमेटिक गन मिलना इस बात का सबूत है कि किस तरह से यहां गन कल्चर अपनी पैठ जमा चुका है. एक किशोर के लिए भी हथियार हासिल कर लेना कोई बड़ी बात नहीं हैं.
एक रिसर्च एजेंसी Pew Research के मुताबिक अमेरिका में लगभग एक तिहाई लोग गन रखते हैं. यूएसए टुडे के मुताबिक 2024 के पहले चार महीनों में अमेरिका में लगभग 55 लाख हथियार खरीदे गए. औरइशमें सबसे ज्यादा हथियारों की खरीद टेक्सास में हुई. ये आंकड़ा इस बात का सबूत है कि अमेरिका में गन कल्चर कितनी गहरी जड़ें जमा चुका है, और यहां पर हमला करना और किसी को जान से मार देना कोई बड़ी बात नहीं हैं.