Monday, December 23, 2024

UPSC 2023 : लड़कियों ने फहराया परचम,पहले 3 टॉप रैंकिंग में लड़कियों ने मारी बाज़ी

दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2022) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस बार भी टॉपर्स में पहली रैंकिंग लड़कियों ने हासिल की है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में रहने वाली इशिता किशोर ने पहला रैंक हासिल किया है .  पहला रैंक हासिल कर झंडा गाड़ने वाली इशिता का कहना है कि अगर कोई ईमानदारी और मेहनत से कोशिश करें तो मंजिल हासिल करना मुश्किल नहीं है.

वहीं बिहार के बक्सर की रहने वाली और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गरिमा लोहिया ने UPSC 2022 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया है .गरिमा  लोहिया ने दिल्ली  विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कालेज से पढाई की है.

मध्यम परिवार से आने वाली गरिमा का कहना है कि उसने कहीं से कोचिंग नही की है बल्कि घर पर ही रहकर पढ़ाई की. रात में 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी.

तीसरे स्थान पर उमा हरिथी एन ने कब्जा किया है. आंध्रप्रदेश की उमार हरिथी सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा रही है. इनके पिता नाराणपेठ के पुलिस अधीक्षक हैं

 

UPSC 2022 के ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल करने वाले असम नागांव के मयूर हजारिका का कहना है कि – “मैंने इतने अच्छे रैंक की उम्मीद नहीं की थी. मैं अब परिणाम से संतुष्ट हूं। मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा है”

वहीं मुजफ्फरपुर के राहुल श्रीवस्तव ने UPSC 2022 में ऑल इंडिया रैंकिंग 10 पाया है. राहुल श्रीवस्ताव  इंजीनियिंग के छात्र है और त्रिची से इंजीनियरिंग की  पढ़ाई की है.

IAS RAHUL
IAS RAHUL

5 लाख छात्रों ने दिया था प्रीलिम्स

आपको बता दें कि साल 2022 में  संध लोक सेवा आयोग( UPSE) के लिए लगभग 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी.जिसमें से पास होकर 13 हजार 90 छात्रों ने मुख्य परीक्षा यानी मेन्स दिया था. मेन्स परीक्षा में कुलमिलाकर 2 हजार 529 छात्र पास हुए.ये लोग इंटरव्यू के लिए पहुंचे और इंटरव्यू में कुल 933 कैंडिडेट का सेक्शन हुआ. चयनित उम्मीदवारों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं. इनमें जेनरल केटेगरी में 345 केंडिडेट्स का चयन हुआ है. वहीं EWS में 99, OBC कोटे में 263, SC कोटे में 154 और ST कोटे में 72 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है.इस के अलावा 178 कैडिडेट्स अभी रिजर्व कोटे में रखे गये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news