Monday, July 7, 2025

दिल्ली विधानसभा के सत्र का हंगामेंदार शुरुआत, बाबा साहब की तस्वीर हटाने पर विपक्ष ने उठाया सवाल

- Advertisement -

Delhi Vidhansabha : दिल्ली में नई सरकार ने पदभार  संभालने के बाद सोमवार को विधानसभा विशेष सत्र शुरु हुआ. 24 से 27 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष सत्र का पहला दिन  ही एक दम हंगामेदार रहा.  सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरु हुई जिसमें स्पीकर को शपथ दिलाई गई, फिर सदन के सदस्यों का भी शपथ ग्रहण हुआ.

Delhi CM Atishi Office
Delhi CM Atishi Office

Delhi Vidhansabha : आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को दी बधाई 

स्पीकर पद पर शपथ लेने के बाद  विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. नेता विपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर दलित और सिख विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी है. इससे बीजेपी के दलित विरोधी, सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता का पता चलता है. आतिशी के इस बयान के बाद विधानसभा में हंगामा मच गया.

आतिशी के आरोप के बाद पक्ष विपक्ष के बीच बहस शुरु हो गई, जिसपर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि  आतिशी सदन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. जब हंगामा बढ़ा और स्पीकर के बार बार कहने के बाद भी आतिशी नहीं मानी तो स्पीकर ने कहा कि मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं.सदन में विपक्ष के इस तरह के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

विधानसभा में स्पीकर बार बार चेतवनी देते रहे यहां तक की विपक्ष को अराजकतावादी तक कह दिया लेकिन हंगामा नहीं रुका. हालांकि आतिशी के द्वारा सीएम कार्यालय के अंदर बाबा साहब अंबेडकर और शहीदे आजम भगत सिंह के फोटो हटाये जाने को लेकर कोई सफाई नहीं आई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news