UPI payment new rules : देश में 1 जनवरी 2025 से रिजर्ब बैंक यूपीआई यूजर्स के लिए नियमों में बदलाव करने वाला है. नए साल में रिजर्व बैंक (RBI) यूजर्स को मिलने वाली सुविधाओं को बढाने के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद लोग यूपीआई के जरिये और अधिक ट्रांजेक्शन्स कर सकेंगे. जो लोग इंटरनेट या UPI APPS के जरिये पैसे की लेन देन करते हैं,उन्हें अधिक पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधाएं मिल सकेंगी.
UPI payment new rules: जानिये नये साल में RBI किन नियमों में कर रहा है बदलाव
रिजर्व बैंक (RBI) ने स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए डिजाइन सर्विस UPI123Pay के अंतर्गत लेनदेन की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है.1 जनवरी 2025 से UPI123Pay के जरिये यूजर्स प्रतिदिन दस हजार (10,000 रुपये) तक का पेमेंट कर सकेंगे. अब तक ये लिमिट 5000 रुपये की थी.
हलांकि PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे स्मार्टफोन के जरिये चलने वाले ऐप की प्रतिदिन लिमिट पहले जितनी ही है. इन ऐप्स के जरिये यूजर्स प्रतिदिन एक लाख रुपये तक UPI से लेनदेन कर सकते हैं. कुछ जगहों पर पांच लाख रुपये तक पेमेंट की भी सुविधा है. इन ऐप्स के जरिये कॉलेज , अस्पताल की फीस और ऐसी किसी जरुरी जगह पर लोग पांच लाख तक की पेमेंट UPI ऐप के जरिये कर सकते हैं.
UPI सर्कल का विस्तार
2025 में रिजर्व बैंक UPI सर्किल भी बढ़ाने जा रहा है. एक ऐप से दूसरे ऐप में पेमेंट को लेकर UPI सर्कल फीचर 2024 में लॉन्च हुआ था, अब 2025 में इस सर्किल को और अधिक बढ़ाया जायेगा. 2025 के जनवरी महीने से UPI सपोर्टेड सभी प्लेटफॉर्म पर ये सुविधा शुरु हो जाएगी.
वर्तमान समय में BHIM ऐप के यूजर्स UPI सर्कल का लाभ उठा सकते हैं. इस में यूजर फैमिली मेंबर्स, दोस्तों आदि को शामिल कर सकता है. इस ऐप के जरिये यूजर बिना बैंक अकाउंट के भी पेमेंट कर सकता है और एक न्यूनतम लिमिट तय करके पेमेंट कर सकते हैं.

