Wednesday, October 15, 2025

बिहार में जीतेंगे हम,अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले उपेंद्र कुशवाहा

- Advertisement -

Amit Shah Upendra Kushwaha Meeting :  बिहार एनडीए में नाराजगी की खबरों के बीच आज बुधवार को दिल्ली में आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले. मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक है और बिहार में गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. उन्होंने माना कि कुछ मुद्दों पर विमर्श हुआ है, लेकिन अब किसी कठिनाई की उम्मीद नहीं है.’ उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर भी जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा होगी.

NDA के सभी घटक दल साथ है,मिलकर लड़ेंगे चुनाव – उपेंद्र कुशवाहा  

राष्ट्रीय लोकमोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  ‘ बिहार  में निश्चित रुप से एनडीए की सरकार बनेगी. हमारी जीत होना तय है.’

विवादित सीटों पर जल्द होगी प्रेस कांफ्रेंस  

दिल्ली में पटना से आये उपेंद्र कुशवाहा और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ ने का नित्यानंद राय भी मौजूद रहे. कुशवाहा नित्यानंद राय के साथ ही गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे. ये मुलाकात अमित शाह के आवास पर ही हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में विवादित सीटों को लेकर चर्चा हुई और एनडीए के अंदर समन्वय बनाने को लेकर भी बात हुई.महुआ सीट को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस पर भी जल्द ही एक घोषणा की जायेगी.

उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन के विरोध की कही थी बात  

आपको बता दें कि आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से से मुलाकात से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि उनके नेता और विधायक एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन का विरोध करेंगे. नामांकन करने वाला उम्मीदवार चाहे बीजेपी का हो या गठबंधन का किसी पार्टी का हो, उनके नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे. अब अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के सुर बदले नजर आ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news